Lal Krishna Advani News: भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. भारत सरकार के इस फैसले की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है. इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य, असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का निर्णय, उनके सार्वजनिक वन में दशकों की सेवा, प्रतिबद्धता और राष्ट्र की अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता तथा राजनैतिक वन में शुचिता व नैतिकता के उच्च मानक स्थापित करने वाले उनके अद्वितीय प्रयासों को सम्मान प्रदान करने वाला है. राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान की दिशा में किए गए उनके अथक प्रयास हम सभी के लिए अद्वितीय प्रेरणा के स्रोत हैं. आदरणीय आडवाणी को हार्दिक बधाई!

वहीं बीजेपी की यूपी इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शिखर पुरुष, समर्पण, समन्वय, सिद्धान्त एवं सदाचरण के प्रतीक व हमारे प्रेरणास्रोत, भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री  लालकृष्ण आडवाणी को "भारत रत्न" दिये जाने का फैसला स्वागत योग्य एवं अभिनंदनीय है. लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वश्रेष्ठ सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री   नरेंद्र मोदी का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता हूँ.

Lal Krishna Advani ने इस रथ पर सवार होकर बदल दी थी सियासत की हवा, देखें तस्वीरें

सीएम धामी ने भी दी बधाईउत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी आडवाणी को बधाई दी. उन्होंने लिखा- यह हमारे लिए अत्यंत हर्ष एवं प्रसन्नता का क्षण है कि हम सभी के मार्गदर्शक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को "भारत रत्न" से सम्मानित किया जाएगा. आडवाणी भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष होने के साथ ही शुचिता और प्रतिबद्धता के सशक्त प्रतीक हैं. श्री राम मंदिर निर्माण आंदोलन में भी आपकी भूमिका एक मजबूत स्तम्भ के रुप में रही, जो हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. अपने दूरदर्शी नेतृत्व से भारत के विकास में उपप्रधानमंत्री, गृह मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में आपके द्वारा दिया गया अभूतपूर्व योगदान अविस्मरणीय है. केन्द्र सरकार द्वारा आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है.