Kichha News: उधम सिंह नगर जनपद में दो भाई बहन पानी में डूबने से मौत के मुंह में समा गए. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया बताया जा रहा है. घास काटने दादी के साथ गए मासूम बच्चे नदी में नहाने की जिद करते हुए पानी में उतरे और उसके बाद दोनों बच्चों की नदी में डूब कर मौत हो गई. बच्चों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वही एक साथ हुए दोनों भाई बहनों की मौत से सिरौली में शोक की लहर दौड़ गई.मोहल्ले के सभी लोग मृतक के परिजनों को ढांढस बांधने पहुंच रहे हैं और उनके दुख को बांटने का प्रयास कर रहे है.


जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह सिरौलिकला निवासी शहादत की 7 साल की बेटी अनम और 8 वर्षीय बेटा शाद दोनों भाई बहन अपनी दादी के साथ नदी किनारे गए हुए थे. इस दौरान दादी नदी किनारे घास काटने में व्यस्त हो गई और दोनों बच्चे आपस में खेलने लगे. खेलते खेलते अनम और शाद नदी में उतर गए और कुछ देर बाद डूब गए. घास काट रही दादी के द्वारा जब काफी देर तक खोजबीन करने के बाद दोनों बच्चों का सुराग नहीं लगा तो उसने परिजनों और पुलिस को मामले की जानकारी दी.


पानी में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत
जनपद उधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र की गौला नदी में शंकर फार्म के पास खेल खेल के दौरान दो मासूम बच्चे डूब गए. जब तक परिजनों को इसकी जानकारी मिली तब तक काफी देर हो चुकी थी. ढाई घंटे की खोजबीन के बाद दोनों मासूमों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से नदी से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया. जहा पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मासूम बच्चो के मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है. 


शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को नदी से बाहर निकाला कर किच्छा सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. किच्छा के सीओ बहादुर सिंह चौहान ने बताया दो बच्चों के मौत की सूचना मिली है, प्रथम दृष्ट्या बच्चों की मौत पानी में डूबने से हुई है. दोनों ही बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेजा गया है. 


ये भी पढ़ें: प्रयागराज में दिव्यांग बच्चों ने अनूठे अंदाज में खेली फूलों की होली, कई साल बाद चेहरे पर आई मुस्कान