नई दिल्ली, प्रीति अत्री। तबु (Tabu) बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक है जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से बॉलीवुड में खास पहचान बनाई है। इस इंडस्ट्री में तबु को लगभग 40 साल हो गए हैं और अपने अब तक के करियर में उन्होंने 'चांदनी बार' 'विजयपथ' ,'मकबूल', 'फितूर', 'अस्तित्व' और 'हैदर' जैसी कई बेहतरीन फिल्में की हैं। वैसे तबु के इतने लंबे बॉलीवुड के सफर में उनका नाम कई बार कई स्टार्स के साथ जुड़ा, लेकिन उन्होंने आज तक किसी से शादी नहीं की। ऐसे में उनके फैंस ये सोचने पर मजबूर हैं कि आखिर उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की। अब उनकी शादी पर उनके को-स्टार और बहुत ही अच्छे दोस्त अजय देवगन (Ajay Devgn) ने बड़ा खुलासा किया है।
ये तो हम सभी जानते हैं कि इसी साल मई में अजय देवगन और तबु की फिल्म 'दे दे प्यार दे' रिलीज हुई थी, जिसमें दर्शकों ने उनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया था और इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान अजय देवगन ने अपनी दोस्त तबु की शादी से जुड़ा राज खोला डाला। प्रमोशन के दौरान अजय ने बताया कि तबु को शादी करने के लिए मेरे जैसा लड़का चाहिए था, जो उन्हें आज तक नहीं मिला, इसीलिए उन्होंने शादी नहीं की।
यह भी पढ़ेंः
क्या Deepika Padukone और Ranveer Singh बनने जा रहे हैं मम्मी-पापा? शेयर की बेबी की ये तस्वीरवैसे आपको बता दे कि बहुत ही कम लोगों इस बात की जानकारी है कि, तबु और अजय एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड्स हैं और दोनों की ये दोस्ती नई नहीं है बल्कि सालों पुरानी कॉलेज के टाइम से है। आपको बता दे कि तबस्सुम फातिमा हाशमी उर्फ तबु के साथ नागार्जुन, संजय कपूर और साजिद नाडियाडवाला जैसे सितारों का नाम जुड़ चुका है।
यह भी पढ़ेंः
Shah Rukh Khan ने नहीं उठाया सलमान का फोन तो Salman ने वीडियो बना कर मार दिया ये ताना