Bollywood फिल्मों में अपनी अनोखी अदाकारी और डांसिंग स्टाइल के लिए मशहूर सुपरस्टार शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) भले ही आज दुनिया में ना रहे हों लेकिन उनके स्टाइल और एक्टिंग के आज भी लाखों दीवाने हैं। जितनी दिलचस्प
उनकी फिल्मों की कहानी हुआ करतीं थीं उससे कहीं ज्यादा फिल्मी उनकी असल जिन्दगी की प्रेम कहानी है। आज की इस स्पेशल स्टोरी मे हम आपको शम्मी कपूर की अनोखी लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे है, जिसके बारे में कम ही लोगों को जानकारी है।



शम्मी कपूर का असली नाम शमशेर था। उन्हें बचपन से ही फिल्मों और संगीत का शौक था। शुरुआती समय में शम्मी की पहचान गीता बाली (Geeta Bali) के पति और राज कपूर के भाई के तौर की जाती थी। लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली। लेकिन फिल्मों में ही नहीं बल्कि रीयल लाइफ में भी शम्मी कपूर और गीता बाली की जोड़ी काफी हिट थी। दोनों के प्यार के किस्से बॉलीवुड गलियारों में काफी आम थे। खबरों की माने तो दोनों फिल्म 'रंगीन रातें' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए। ये बात है साल 1955 की जब इस फिल्म की शूटिंग रानीखेत में चल रही थी। उसी दौरान शम्मी ने गीता को प्रोपोज कर दिया। हांलाकि गीता बाली उन्हें मना करती रहीं और एकाएक दोनों वहां से मुंबई आ गए। क्योंकि दोनों के ही घरवालें इस रिश्ते से खुश नहीं थे इसीलिए अगस्त 1955 में शम्मी और गीता ने सबसे छुपकर मंदिर में शादी कर ली। उस वक्त शम्मी ने लिपस्टिक से गीता की मांग भरी थी। शादी के बाद दोनों के 2 बच्चे भी हुए। शादी को 10 साल ही हुए थे कि गीता को चेचक की बीमारी हो गई जिसकी वजह से साल 1965 में गीता बाली का देहांत हो गया। गीता की मौत ने शम्मी को पूरी तरह से तोड़ दिया था। ऐसे में 4 साल के बाद 1969 में उन्हें नीला देवी से दूसरी शादी करनी पड़ी।


लेकिन शादी के वक्त शम्मी ने नीला के सामने एक अजीब शर्त रख दी कि वो कभी भी मां नहीं बनेंगी और गीता के दोनों बच्चों को ही अपने बच्चे समझ कर प्यार देंगी। दिलचस्प बात ये है कि इस शादी के लिए शम्मी कपूर ने ही खुद नीला को प्रपोज किया था। दोनों बचपन से ही एक-दूसरे को जानते थे। शम्मी और नीला की 3 घंटे तक बातचीत हुई और इसी दौरान नीला ने शम्मी से शादी के लिए हामी भर दी। जिसके बाद अगले दिन घर पर ही दोनों ने सादी कर ली। अपने एक इंटरव्यू में शम्मी ने नीला कपूर की तारीफ करते हुए कहा था कि- वो हमेशा मेरे साथ खड़ी रही। उसने मेरे बच्चों का हमेशा ख्याल खा। नीला ने मुझपर अपनी पूरी जिन्दगी कुर्बान कर दी।


 


आपको बता दें कि शम्मी कपूर ने 14 अगस्त 2011 को अपनी आखिरी सांसे ली थी। उन्हें आखिरी बार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की सुपरहिट फिल्म 'रॉकस्टार' (Rockstar) फिल्म में देखा गया था।

यह भी पढ़ेंः


केरल की 45 साल की महिला ने Anuradha Paudwal को बताया अपनी मां, मांगा 50 करोड़ रुपये का हर्जाना

Welcome 2020: इन 7 Bollywood फिल्मों से होगी साल 2020 की धमाकेदार शुरुआत