आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड की दुनिया पर भी कोरोनावायरस का असर साफ दिखाई दे रहा है। पिछले काफी समय से कोरोनावायरस ने हर किसी के दिल में दहशत फैला दी है। इतना ही नहीं इस महामारी की वजह से पूरे विश्व में लॉकडाउन की स्थिती आ चुकी है। भारत में भी कोविड-19 की वजह से 548 जिलों में पूरी तरह तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। अब तक 10 लोग इस वायरस की वजह से मौत की चपेट में आ चुके हैं।
अब कोरोनावायरस से लड़ाई में सरकार ने भी बड़े कदम उठा लिए हैं। सरकार के अलावा कुछ सितारे बॉलीवुड में भी हैं जो इस संकट की घड़ी में अपने कर्मचारियों का खूब ध्यान रख रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्मों के मशहूर विलेन और निर्माता-निर्देशक प्रकाश राज (Prakash Raj) ने कोरोनावायरस की वजह से अपने प्रोडक्शन हाउस और फिल्मों में काम करने वाले सभी लोगों को मई तक की एडवांस में सैलरी दे दी है। प्रकाश राज के इस कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है।
इस बात की जानकारी खुद एक्टर प्रकाश राज ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट जारी करके दी है जिसमे उन्होंने लिखा है कि जनता कर्फ्यू..मेरे जमा फंड की तरफ देखो, मेरे फार्म्स, घर, फिल्म प्रोडक्शन, संस्थाओं और निजी स्टाफ से जुड़े सभी लोगों को मई तक की एडवांस सैलरी दे दी गई है। इसके अलावा यहां प्रकाश राज ने ये भी बताया है कि- सोशल डिस्टेंसिग की वजह से मेरी तीन फिल्मों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को कम से कम आधी सैलरी दे दी है। जो भी मुझसे हो सकेगा, मैं आगे भी उनके लिए कुछ ना कुछ करता रहूंगा।'
प्रकाश राज ने अपने इस ट्वीट के जरिए लोगों से मदद करने की अपील की है। उन्होंने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है कि- जरूरतमंद लोगों की मदद जरूर करें, जीवन को वापस देने का वक्त है, एक-दूसरे के लिए खड़े होने का वक्त है।