बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू लॉकडाउन के इन दिनों में अपने घर पर रहकर परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं और इस बीच वह अपनी निजी जिंदगी की झलकियां भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों संग साझा करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक और किस्से को साझा किया, जिसके तहत अभिनेत्री ने बताया कि उनके घर पर लगे एयर कंडीशनर ने काम करना बंद कर दिया है और उन्होंने इसे देसी जुगाड़ की मदद से ठीक किया है।
तापसी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें हम एक या दो दुपट्टे को एसी से बंधा हुआ देख सकते हैं और साथ ही में जमीन पर एक बाल्टी भी रखा नजर आ रहा है, ताकि एसी के लीक होने की वजह से जमीन पर पानी न फैलें।