हरिद्वार, एबीपी गंगा। हरिद्वार जिला अब कोरोना मुक्त हो गया है। हरिद्वार मेला अस्पताल में बने कोविड आइसोलेशन सेंटर में भर्ती सातवें मरीज की एक के बाद दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दया गया है। अस्पताल में तैनात सभी डॉक्टर्स और कर्मचारियों द्वारा ताली बजाकर उनका अभिवादन किया गया। वहीं डॉक्टर्स की इस उपलब्धि पर रानीपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक आदेश चौहान ने फूलमालाओं से इन डॉक्टर्स का सम्मान किया गया।


मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि जनपद में अब तक सात कोरोना के मरीज भर्ती हुए हैं, जिनमें से छह मरीज पहले ही ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। सातवां मरीज अहसान है जिसे आज डिस्चार्ज किया गया। इस मरीज को ट्रेस करने से लेकर इसका उपचार करने वाले सभी डॉक्टर्स बधाई के पात्र हैं और एक मरीज का ठीक होना एक डॉक्टर के लिए सबसे बड़ी ख़ुशी है। वहीं स्वस्थ होकर जाते हुए अहसान ने उनके इलाज के लिए तैनात डॉक्टर्स की टीम का आभार व्यक्त किया और अस्पताल छोड़कर भागने वाले लोगों से अपील की है कि वो अस्पताल छोड़कर न भागे और यदि कही कोई संदिग्ध लक्षण है तो तुरंत डॉक्टर्स को सूचित करें।


वहीं कोविड सेंटर में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर्स और स्टॉफ का स्वागत करने पहुंचे बीजेपी विधायक आदेश चौहान ने कहा कि इन डॉक्टरों ने लंबी लड़ाई लड़ी है और इन्हीं की मेहनत से हरिद्वार जिला कोरोना मुक्त हुआ है। उम्मीद है कि अब सरकार की गाइड लाइन के अनुसार हरिद्वार जिला जल्द ही रेड से ऑरेंज जोन में आएगा और लोगों को और भी राहत मिलेगी।