Bollywood फिल्मों में जब कहीं भी 'याहू' सुनाई देता है तो सिर्फ एक ही शख्स का चेहरा दिखाई देता है और वो हैं सुपरस्टार शम्मी कपूर (Shammi Kapoor)। शम्मी कपूर इकलौते ऐसे एक्टर थे जिन्हें खुद को 'जंगली' कहलाने में खुशी मिलती थी।  इसी के चलते आज की इस कहानी में हम आपके साथ शम्मी कपूर की जिन्दगी के कुछ अनकहे पहलुओं को शेयर करेंगे।



फिल्म 'तुमसा नहीं देखा' (Tumsa Nahin Dekha) में शम्मी का याहू कहने का अंदाज हर किसी को इस कदर पसंद आया कि उन्होंन इस डायलॉग को अपनी फिल्म 'दिल देके देखो' (Dil Deke Dekho) और जंगली में फिर दोहराया गया। दोनों ही फिल्मों को नासिर हुसैन (Nasir Hussain) ने डायरेक्ट किया था। अपने एक इंटरव्यू में शम्मी कपूर ने कहा ता कि- आपको ये जानकर बहुत हैरानी होगी कि मेरे परिवार के कुछ सदस्यों को ऐसा लगता है कि याहू (Yahoo) मेरी कंपनी है। एक बार रणधीर (Randhir Kapoor) ने तो मुझसे पूछ ही लिया कि अंकल आपने बताया नहीं कि याहू आपकी कंपनी है। जिसके जवाब में मैंने उससे कहा कि अरे पागल आदमी, अगर याहू मेरी कंपनी होती तो मैं यहां बैठा होता क्या? फिर मैं अमरीका में होता।


इसी के साथ शम्मी कपूर ने अपना और मशहूर एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) से जुड़ा एक रोचक किस्सा भी इस इंटरव्यू में सबके साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब मैं फिल्म रेल का डिब्बा (Rail Ka Dibba) मधुबाला जी के साथ कर रहा था तब वो मुझसे बोलीं कि- शम्मी तुम इतने पतले हो कि मैं तुम्हारी हीरोइन नहीं लग रही, तुम अपना वजन बढ़ा लो। उनके कहने पर मैंने वजन बढ़ाने के लिए बीयर पीना शुरू कर दिया। क्योंकि जब मैंने फिल्म 'तुमसा नहीं देखा' साइन की तब मुझे लगा कि जैसे ये मेरी जिंदगी का आखिरी मौका है और अगर मैं इस मौके से चूक गया तो सब खत्म हो जाएगा। क्योंकि इससे पहले लोग मुझे सिर्फ राज कपूर (Raj Kapoor) के भाई के नाम से ही जानते थे। लेकिन मैं अपनी पहचान बनाना चाहता था। इसीलिए तुमसा नहीं देखा के लिए मैंने मूंछ और बाल कटवाकर अपना लुक बदल दिया। वहीं जब फिल्म रिलीज हुई तब उनकी मेहनत खूब रंग लाई।


आपको बता दें कि शम्मी कपूर ने 14 अगस्त 2011 को अपनी आखिरी सांसे ली थी। उन्हें आखिरी बार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की सुपरहिट फिल्म 'रॉकस्टार' (Rockstar) फिल्म में देखा गया था।


यह भी पढ़ेंः


Rekha ने इस एक्टर के लिए सरेआम कहा कि- मैं तुम्हारा काम देखने के लिए ही जिंदा हूं