इन दिनों एक के बाद एक स्टार किड्स बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। जिनमें से कुछ तो अपनी पहली फिल्म से ही दर्शकों पर अपना जादू चलाने में कामयाब रहे और कुछ अब भी एक हिट की तलाश में हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु की जो अपनी अगली फिल्म 'आंख मिचोली' में मृणाल ठाकुर के साथ नजर रोमांस करते नजर आएंगे। ये फिल्म एक पारिवारिक प़ृष्ठभूमि पर बेस्ड मनोरंजक फिल्म है जिसे उमेश शुक्ला डायरेक्ट करेंगे।



फिल्म '102 नॉट आउट' की सफलता के बाद सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया और शुक्ला 'आंख मिचोली' के लिए एक बार फिर से साथ आ रहे हैं। इस साल दीवाली पर फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है। फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक-निर्माता शुक्ला ने कहा, "यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है और फिल्म के लिए इतने बेहतरीन कलाकारों को साथ ला पाने के चलते मुझे गर्व है।" उन्होंने आगे कहा, "फिल्म की कहानी एक बेमेल परिवार के बारे में हैं और चूंकि यह फिल्म पूरी तरह से एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है, तो हमने इसे दीवाली के वक्त रिलीज करने का मन बनाया और मैं वादा करता हूं कि दर्शक इसे देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।"


 


इस फिल्म में परेश रावल, शरमन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिषेक बनर्जी, दर्शन जरीवाला, ग्रुशा कपूर और विजय राज जैसे कलाकार हैं। साथ ही इस फिल्म में संगीत सचिन-जिगर देंगे और इसकी कहानी को जितेंद्र परमार ने लिखा है। फिल्म को सोनी पिक्चर्स फिल्मस इंडिया, उमेश शुक्ला और आशीष वाघ के मेरी गो राउंड स्टूडियोज द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा जिसकी शूटिंग इंडिया के साथ-साथ यूरोप में भी होगी।


यह भी पढ़ेंः


तलाक के इतने समय के बाद Malaika ने बतायी Arbaaz से अलग होने की असली वजह