लखनऊ: राम मंदिर भूमिपूजन के बाद अब सरकार अयोध्या में एक और भव्य आयोजन की तैयारी में है. ये आयोजन  रामलीला का होगा, जिसमे पात्र निभाते दिखेंगे बॉलीवुड के सितारे और विदेशी कलाकार. फ़िल्म स्टार और भाजपा सांसद रवि किशन इस रामलीला में जहां भरत के किरदार में नज़र आएंगे तो वहीं भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी अंगद का किरदार निभाएंगे. इस आयोजन का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है. इंतज़ार है तो बस मुख्यमंत्री की हरी झंडी का.


आयोजन को लेकर बनाया जा रहा पूरा प्लान


उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग, पर्यटन और धर्मार्थ कार्य विभाग ने अयोध्या में बड़े स्तर पर रामलीला के मंचन का प्लान तैयार किया है. कोविड काल को देखते हुए मंथन इस बात को लेकर चल रहा है कि इसका आयोजन कब और कैसे किया जाए? दीपोत्सव के समय या इसके आगे पीछे. संभव है कि 17 से 25 अक्टूबर के बीच ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन हो. यदि कोरोना का संकट थमा, तो इसे खुले मंच पर दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा और यदि कोरोना का कहर इसी तरह रहा, तो अयोध्या के ही चुनिंदा स्थल पर रामलीला की शूटिंग कर उसका ऑनलाइन टीवी चैनल, इंस्टाग्राम लाइव, फेसबुक, यू ट्यूब, सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर प्रसारण किया जा सकता है.


रवि किशन बनेंगे भरत तो मनोज तिवारी निभाएंगे अंगद का किरदार


इस रामलीला में टीवी पर आने वाली रामानंद सागर की रामायण के राम-सीता समेत अन्य किरदार निभाने वाले कलाकारों को भी बुलाया जा सकता है. हालांकि अयोध्या की इस फिल्मी सितारों की रामलीला में राम-सीता का किरदार कौन निभाएगा ये अभी तय नहीं. इनके अलावा आशुतोष राणा समेत फ़िल्म जगत के कई चरित्र अभिनेता इस ऐतिहासिक रामलीला में किरदार निभाते नजर आ सकते हैं.


जाने किस किरदार में कौन आ सकता है नज़र
रवि किशन- भरत
मनोज तिवारी- अंगद
बिंदु दारा सिंह- हनुमान
शाहबाज खान- रावण


ड्रेस डिज़ाइन से लेकर स्क्रिप्ट तक काम शुरु


बॉलीवुड कलाकारों की तरफ से बनाए गए इस प्रपोजल की अगुवाई, कलाकार राजा बुंदेला कर रहे हैं. मुंबई के जाने-माने ड्रेस डिजाइनर विष्णु पाटिल रामलीला के पात्रों के लिए ड्रेस का डिज़ाइन तैयार कर रहे हैं. इसका निर्देशन प्रवेश कुमार करेंगे. इस रामलीला के दौरान पूरी अयोध्या को एक बार फिर से दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. मुख्य आयोजन के लिये यूपी सरकार विशेष बजट का प्रावधान कर सकती है. अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक और संस्कृति निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. वाईपी सिंह ने बताया कि अगर वीजा को लेकर समस्या नहीं हुई तो इज़राइल, वेनेजुएला समेत कुछ अन्य देशों से भी लोग इस रामलीला में हिस्सा ले सकते हैं. ये वो लोग हैं जिनको भारत से गयी टीमों ने ही पूर्व में रामलीला का प्रशिक्षण दिया है. इस समय रामलीला की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है.