हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस नरगिस ने सालों तक फिल्मों में अपने अभिनय से करोड़ो दिलों पर राज किया। जिंदगी की हर लड़ाई जीतने वाली नरगिस आखिरकार कैंसर के साथ जिंदगी की जंग में हार गईं और 3 मई साल 1981 में उनका निधन हो गया। ऐसे में उनके बेटे और बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने आज यानि रविवार को अपनी मां नरगिस दत्त की 39वीं पुण्यतिथि पर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा।
संजय ने पोस्ट किया, "हमें छोड़कर गए हुए आपको 39 साल हो गए हैं, लेकिन मुझे पता है कि आप हमेशा मेरे साथ हैं। काश आप यहां मेरे साथ होतीं, आज और हर रोज। मां आपको प्यार, हर रोज आपको याद करता हूं।"