अचानक बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकारों के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर सी दौड़ पड़ी है। वहीं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर को याद करते हुए रविवार को अपनी 1977 की ब्लॉकबस्टर फिल्म के एक कॉमिक सीन का वीडियो शेयर कर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की। उन्होंने 'अमर अकबर एंथनी' फिल्म का सीन साझा किया था। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, "वॉन गोग के अंतिम शब्द थे, यह उदासी हमेशा के लिए साथ चलेगी। 'ला ट्रिस्टेस ड्यूरेरा टौजॉर्स . ' मेरे प्यारे दोस्त सिद्धार्थ द्वारा मुझे भेजा गया.. दु:ख हमें कभी नहीं छोड़ेगा, लेकिन यह सकारात्मक होने का समय है.. समय है मुस्कान वापस लाने का.. शो चलते रहना चाहिए।"
Rishi Kapoor की याद में Amitabh Bachchan ने शेयर किया फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' का कॉमिक सीन
एजेंसी | 03 May 2020 06:52 PM (IST)