पिछले काफी समय से हर तरफ कोरोना वायरस (Corona Viral) ने लोगों के दिलों में दहशत फैला दी है। इस वायरस का आगमन अब भारत में भी हो चुका है और इस खबर से लोगों की चिंता और भी बढ़ गई है। लेकिन अब इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक वीडियो के जरिए देसी उपास बताया है। अनुपम ने अपने इस वीडियो में लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा है साथ ही इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए देसी नुश्खा भी बताया है। आप भी देखिए ये वीडियो
ये तो हम सभी जानते हैं कि विश्व के बाकी देशों की तरह कोरोना वायरस ने इंडिया में भी अपने कदम रख दिए हैं। केरल, के बाद अब दिल्ली में इस वायरस का पहला केस 2 मार्च यानि 2 दिन पहले ही सामने आया है। वहीं अनुपम अपने इस विडियो के जरिये लोगों को बता रहे हैं कि कोरोना वायरस से कैसे बचा जा सकता है। वीडियो में अनुपम कह रहे है, ‘अगर हम हाथ मिलाने की जगह भारतीय परंपराओं का पालन करें तो इस वायरस का खतरा कम हो सकता है।’ इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन भी दिया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि- ‘मुझे बहुत सारे लोगों ने बताया कि इस वायरस के इंफेक्शन से बचने के लिए अपने हाथों को बार-बार धोता रहूं। ये तो मैं करता ही हूं। लेकिन मेरे अनुसार अब हमे अपनी प्राचीन भारतीय परपंराओं का पालन करते हुए लोगों को नमस्ते कहना चाहिए। इस तरीके से आप इंफेक्शन से भी बच सकते हैं’।
आपको बता दें कि आम लोगों की ही तरह बॉलीवुड स्टार्स भी कोरोना वायरस की वजह से काफी परेशान हैं अभी हाल ही में बॉलीवुड की मस्तानी यानि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी इसी वायरस के डर से अपना पेरिस फैशन वीक (Paris Fashion Week 2020) का दौरा रद्द किया है। इसी के साथ कोरोना वायरस के वजह से चीन में अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ेंः
Tiger Shroff के पैदा होते ही इस डायरेक्टर ने दे दिया था साइनिंग अमाउंट, लेकिन नहीं कर पाए साथ में अभी तक काम