एबीपी गंगा, बरेली। सेल्समैन मोनू की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से आला ए कत्ल और घटना के वक्त पहने हुए कपड़े बरामद किए हैं। पुलिस अफसरों का मानना है कि सेल्समैन मोनू की हत्या लव ट्रायंगल के चलते हुई थी। जिसका पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया है।


बता दें कि बरेली के भूड़ पट्टी इलाके के रहने वाले मोनू सक्सेना का शव कुमार टॉकीज के नजदीक जली हालत में मिला था। पॉश इलाके में हुई मोनू की हत्या के बाद एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने क्राइम ब्रांच और शहर कोतवाली पुलिस को जल्द ही इस वारदात का खुलासा करने के दिशा निर्देश दिए। पुलिस ने सबसे पहले सर्विलांस के जरिये मृतक मोनू की काल डिटेल्स निकाली। जिसके बाद पुलिस ने उमा शुक्ला नामक एक महिला को गिरफ्तार किया।


उमा ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कुबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि मोनू और उसके काफी दिनों तक प्रेम संबंध थे लेकिन कुछ दिनों से वह सुनील को दिल दे बैठी थी। दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे लेकिन मोनू को पहले ही दोनों के बारे में पता चल गया। जिसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। जिसके बाद उमा ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर मोनू की हत्या की प्लांनिग कर डाली। उमा ने प्लानिंग कर मोनू को बुलाया। उसके बाद सुनील को भी मौके पर भेजकर उसकी हत्या करा दी।


आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सबसे पहले उमा ने मोनू को फोन करके सुनसान इलाके में बुलाया और फिर उसकी आंखों में मिर्च डाल दी। उसके बाद सुनील ने मोनू का गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने तसल्ली करने के लिए मोनू के शव में मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। फिलहाल, पुलिस ने सुनील और उमा शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


पुलिस ने यह भी बताया कि वर्ष 2014 में उमा शुक्ला की शादी बुलंदशहर में हुई थी लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही पति से अनबन हो गई। जिसके बाद उमा ने अपने पति पर कोर्ट केस कर दिया और वापस आकर अपने मायके में रहने लगी। यही पर उसकी मुलाकात मोनू से हुई फिर सुनील से हुई और आज दोनों की प्रेम कहानी का दुःखद अंत भी हो गया ।