Kanpur Dehat Crime: भीमराव अंबेडकर की मूर्ती टूटने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दर्जनों लोग घायल, बुलानी पड़ी 10 थानों की पुलिस कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के नेफलापुर गांव में भीमराव अंबेडकर की मूर्ती टूटने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस हादसे में एक महिला समेत दर्जनों लोग बुरी तरह घायल हुए. मामला इतना बढ़ गया कि इसे शांत कराने के लिए 10 थानों की पुलिस बुलानी पड़ी.

भंडारे को लेकर शुरू हुआ था विवाददरअसल इस पूरे खूनी संघर्ष की शुरुआत गांव में चल रहे एक धार्मिक भंडारे से हुई. भंडारे के दौरान कुछ लोगों में आपसी कहासुनी हुई, इसके बाद कुछ अराजक तत्वों ने चबूतरे पर बनी भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया. इसके बाद गांव में जो खूनी संघर्ष शुरू हुआ तो फिर रोके से नहीं रुका. मामला इतना बढ़ गया कि इसे रोकने के लिए 10 थानों की पुलिस बुलानी पड़ी. मामले की सूचना पाकर क्षेत्र के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया.

घायलों को किया गया अस्पताल में भर्तीसभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना.

आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने शुरू की छापेमारीशिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं इस घटना के लिए जिम्मेदार अराजक तत्वों को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी भी शुरू कर दी है. इस पूरी घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी डेरापुर विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि इस पूरे मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया गया है. जल्द से जल्द इस पूरी घटना में शामिल अन्य अराजक तत्वों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

Mahant Narendra Giri Case: महंत नरेंद्र गिरि केस में पुलिस पर उठ रहे सवाल, शिष्यों की अर्जी से आरोपी को मिलेगी राहत, जानिए वजह

Allahabad University News: कल बंद रहेगी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, जानिए क्या है वजह और किस दिन से शुरू होंगी क्लासेस