Wrestlers Protest News: गाजीपुर बॉर्डर पर चल रही किसानों की महापंचायत रविवार को समाप्त हो गई और भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बॉर्डर से हटने का फैसला ले लिया है. अगली पंचायत 11 जून को मुजफ्फरनगर जिले के बाजू गांव में होगी. राकेश टिकैत ने कहा, महिला पहलवानों का एजेंडा हमने अपनी मासिक पंचायतों और बैठकों में शामिल किया है. हमारी हर बैठक में इस एजेंडे पर भी चर्चा होगी. पहलवानों के मुद्दे में खाप पंचायतों का जो भी फैसला होगा, वो मंजूर होगा. अब फिलहाल हम अपने घर जा रहे हैं.


किसान दिल्ली में जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों के समर्थन में पंचायत में शामिल हो जा रहे थे. किसानों को पुलिस ने रोक लिया, जिससे नाराज किसान धरने पर बैठ गए और हंगामा करने लगे. पुलिस ने किसी तरह से स्थिति को संभाला. राकेश टिकैत ने पहले कहा था, "जब तक दिल्ली में गिरफ्तार रेसलर रिहा नहीं किए जाते, तब तक किसान गाजीपुर बॉर्डर से नहीं उठेंगे." इसके बाद जब कुछ पहलवानों को पुलिस ने रिहा करना शुरू किया तो राकेश टिकैत ने भी गाजीपुर बॉर्डर पर धरना खत्म करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा, "यहां धरना खत्म हुआ, किसानों को अब मुजफ्फरनगर महापंचायत में बुलाएंगे, फिलहाल सभी अपने-अपने घर जाएं."


ओलंपियन पहलवानों बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को दिल्ली पुलिस ने रविवार की सुबह हिरासत में लिया. दिल्ली पुलिस ने इन प्रदर्शनकारी पहलवालों को उस समय हिरासत में लिया, जब वे जंतर-मंतर से नए संसद भवन की ओर मार्च करने का प्रयास कर रहे थे. वहीं दिल्ली  पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर कहा है कि जंतर-मंतर पर हुई घटना के संबंध में प्रदर्शन आयोजकों सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 147, 149, 186, 188, 332, 353, पीडीपीपी अधिनियम की धारा 3 के तहत दर्ज़ की गई है.


UP News: 'देश नारी का ये अपमान नहीं भूलेगा', पहलवानों को हिरासत में लेने पर अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला