UP News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मानसुन सत्र (UP Assembly Monsoon Session) जारी है. विधानसभा सत्र के दौरान मंगलवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर जमकर सवाल खड़े किए. जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खुद खड़े होकर सपा प्रमुख के सवाल का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख पर जमकर हमले बोले. सीएम योगी के जुबानी हमले में सपा के खिलाफ बीजेपी का पांच सूत्री एजेंडे की झलक देखी गई.


दरअसल, मंगलवार को अखिलेश यादव के आरोपों पर जवाब देने के लिए सीएम योगी खुद खड़े हुए. इस दौरान उन्होंने पूर्व की सपा सरकार पर भी सवाल खड़ कर दिए. सीएम योगी के संबोधन में बीजेपी के पांच सूत्री एजेंडे की झलक साफ दिख रही थी. इसमें पहला नंबर अखिलेश यादव पर सीधे जुबानी हमला था. अखिलेश यादव ने जैसे ही बातें खत्म की, सीएम योगी खुद खड़े हो गए और जमकर जुबानी प्रहार किए.


Prayagraj News: प्रयागराज एयरपोर्ट पर सुरक्षा में चूक, कांटा चम्मच लेकर IndiGo की फ्लाइट पर चढ़ा यात्री, फिर...


इन एजेंडों पर भी फंस गई सपा
एजेंडे में दूसरे नंबर पर बेहद आक्रामक अंदाज है, विधानसभा में सपा प्रमुख के आरोपों पर सीएम योगी का पलटवार बेहद ही आक्रामक अंदाज में था. इस दौरान उन्होंने सपा पर तमाम आरोप भी लगाए. इसके बाद तीसरे नंबर पर सपा को उसके पुराने रिकॉर्ड पर घेरना है. सीएम योगी जब बोल रहे थे, तो उन्होंने सपा सरकार के पूर्व के कार्यकाल पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने उस समय के आंकड़ों को रखते हुए उनके पुराने रिकार्ड पर विपक्ष को घेरा है.


बीजेपी के एजेंडे में चौथे नंबर पर हर मुद्दे पर दमदार तर्क के साथ जवाब देना है. मुख्यमंत्री ने अपने कोरोना काल के आंकड़ों और वैक्सीनेशन के साथ ही नेशनल हेल्थ सर्वे के आंकड़ों को रखते हुए दमदार तर्क के साथ विपक्ष के आरोपों पर जवाब दिया. वहीं पांचवें एजेंडे पर सपा को 2024 के लिए कमजोर साबित करना है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने पूर्व की सपा सरकार के दौरान के कारनामों पर जमकर निशाना साधा है. 


ये भी पढ़ें-


UP Politics: सीएम योगी से देर रात मिले ओम प्रकाश राजभर, बेटे अरविंद राजभर भी रहे मौजूद, इन मुद्दों पर हुई चर्चा