Uttarakhand News: बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कुमाऊं मंडल स्तरीय "वोटर चेतना महाअभियान" का शुभारंभ किया. प्रत्येक विधानसभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं को दस हजार नए मतदाता बनाने का लक्ष्य सौंपा गया है. शुभारंभ कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, महामंत्री संगठन अजेय कुमार, संयोजक सांसद अजय टम्टा, सह-संयोजक उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विकास शर्मा और कुंदन लटवाल मौजूद रहे. हल्द्वानी के कमलुवागांजा रोड स्थित निजी बैंक्वेट हॉल में कार्यशाला का आयोजन किया गया.


बीजेपी ने शुरू किया "वोटर चेतना महाअभियान" 


कार्यशाला में कुमाऊं मंडल के आठ जिलालाध्यक्षों, जिला प्रभारियों समेत वोटर चेतना महाअभियान के जिला संयोजक और सदस्यों को बुलाया गया था. उत्तराखंड समेत छह राज्यों के वोटर चेतना महाअभियान प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कार्यशाला को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी वोटर बनाना और मतदाताओं को प्रभावित करना है. बीजेपी के वोट बैंक को बनाये रखने का दायित्व हम सभी का है. आगामी दिनों में विधानसभा, मंडल एवं बूथ स्तर पर जिले से पांच कार्यकर्ताओं को संयोजक और सदस्य नियुक्त किया गया है. उनकी टोली घर घर जाकर आम जनता से संपर्क कर नए मतदाता बनाने का काम करेगी.


प्रत्येक विधानसभा में बनेंगे 10 हजार नए वोटर्स


पार्टी ने प्रत्येक विधानसभा में 10 हजार नए मतदाता बनाने का लक्ष्य रखा है. प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने निर्देश दिया कि कार्यकर्ता नए मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने का काम करेंगे. आगामी चुनावों में आम जनता का दिल जीतने के साथ बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं का काम पार्टी की जीत सुनिश्चित करना भी है.  उन्होंने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि वोटर चेतना महाअभियान समिति घर-घर जाकर 1 जनवरी 2024 को 18 साल की उम्र पूरी करनेवाले मतदाताओं का पहचान पत्र बनाकर वोटिर लिस्ट में शामिल कराएगी.


कार्यकर्ता विधानसभावार लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पदाधिकारी, मेयर, जिलापंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का सहयोग ले सकते हैं. कार्यशाला में पहुंचे लगभग 200 कार्यकर्ताओ को संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने कहा कि वोटर चेतना अभियान की टोली युवा मोर्चा, किसान मोर्चा, महिला मोर्चा, अनुसूचित मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों का सहयोग लेकर नए मतदाताओं को जोड़ने का काम करेगी. नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.


पहली बार के मतदाताओं में कार्यकर्ता उत्साह भी पैदा करेंगे. जागरूकता कार्यक्रमों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करेंगे. संगठन महामंत्री ने कहा कि राज्य की सीमाओं से लगी हुई विधानसभाओं में वोटर की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है. मतदाताओं की जांच पड़ताल कर रिपोर्ट चुनाव आयोग को बीजेपी कार्यकर्ता सौंपेगे. वोटर चेतना महाअभियान के संयोजक और अल्मोड़ा पिथौरागढ लोकसभा सीट से सांसद अजय टम्टा ने कहा कि आगामी निकाय, लोकसभा एवं पंचायत चुनावों में बीजेपी कार्यकर्ता नए मतदाता को मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे. 


UP News: अयोध्या में CM योगी ने भगवान रामलला का किया दर्शन, विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिया ये निर्देश