मेरठः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर BJP ने अपनी कमर कस ली है. मिशन 2022 को फतह करने के लिए एक तरफ बीजेपी किसानों को मथने का काम कर रही है तो दूसरी तरफ युवाओं में भी जोश भरने का काम किया जा रहा है. मेरठ पहुंचे बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने एसपी-बीएसपी और कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस को आतंकवाद में वोट और हमारे राष्ट्रवाद में खोट दिखाई देता है.


विपक्षी दलों पर साधा निशाना


उन्होंने कहा कि अब हालात ऐसे हो गए हैं कि सड़क पर भारत माता की जय बोलने वालों को जनता खुद समझ जाती है कि सपा, बसपा या कांग्रेस का कार्यकर्ता नहीं बल्कि बीजेपी का कार्यकर्ता है. दरअसल युवा संकल्प यात्रा में पंकज सिंह बतौर मुख्य अतिथि मेरठ पहुंचे थे. काली पल्टन मंदिर से शहीद स्मारक तक निकाली गई इस युवा संकल्प यात्रा में पकज सिंह शामिल हुए और फिर शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन किया और अमर जवान ज्योति पर भी शहीदों को याद किया. 


अखिलेश यादव पर किया कटाक्ष


इस दौरान पंकज सिंह विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरस रहे थे. स्वतंत्रता दिवस पर मुरादाबाद में सपा नेता के राष्ट्रगान नहीं बोल पाने का मुद्दा भी उन्होंने खूब उठाया. अखिलेश यादव पर सीधे हमला करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने उन्हें प्रदेश से बाहर कर दिया है और कांग्रेस के नेता को ट्विटर ने बाहर कर दिया है. उनका इशारा राहुल गांधी की तरफ था. प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने ये भी कहा कि जब बुल्डोजर निकलता है तो जनता समझ जाती है कि कोई तानाशाह मिट्टी में मिलने जा रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
Afghanistan News Live: UNSC की बैठक में भारत ने कहा- पड़ोसी होने के नाते हमारे लिए अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति चिंता का विषय


Afghanistan Crisis Photos: काबुल एयरपोर्ट पर भयावह नज़ारा, हजारों की भीड़ देश छोड़ने को बेचैन