लखनऊ. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह से गुरुवार शाम मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.


जानकारी के अनुसार, नड्डा गुरुवार शाम दिल्ली से विमान के जरिए लखनऊ आए. नड्डा के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी दिल्ली से लखनऊ आए. हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल, उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा समेत कई मंत्रियों और बीजेपी पदाधिकारियों ने नड्डा का स्वागत किया.


नड्डा ने डॉक्टरों से की बात
नड्डा हवाईअड्डे से मुख्यमंत्री और अन्य पदाधिकारियों के साथ सीधे एसजीपीजीआई गये. उन्होंने कल्‍याण सिंह का हाल-चाल पूछा और उनका उपचार कर रहे चिकित्सकों की टीम से भी बातचीत की. इससे पहले एसजीपीजीआई की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन में कहा गया कि कल्याण सिंह की हालत में सुधार हो रहा है. संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान उनके उपचार की नियमित निगरानी कर रहे हैं. 


नड्डा ने बाद में मीडिया से कहा, ‘‘हमारे वरिष्ठ नेता कल्‍याण सिंह से मिलने का सौभाग्य मिला. हमारी इच्छा थी कि उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लें और प्रधानमंत्री जी भी उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है.’’ उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह से मुलाकात के बाद लगा कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और वह कल की तुलना में काफी बेहतर हैं. नड्डा ने कहा कि चिकित्सकों से बातचीत में पता चला कि उन पर दवाओं का असर हो रहा है. उन्होंने कहा, 'हम सबको विश्वास है कि कल्‍याण सिंह जल्द स्वस्थ हो जाएंगे. हमf ईश्वर से कामना करते हैं कि उनका स्वास्थ्य जल्‍द से जल्‍द ठीक हो और वह फिर से सामाजिक जीवन में सक्रिय हों.'


चार जुलाई को हुए थे भर्ती
गौरतलब है कि कल्याण सिंह को चार जुलाई को शाम साढ़े पांच बजे एसजीपीजीआई के आईसीयू में भर्ती किया गया था. इसके पहले उनका डॉक्टर राम मनोहर लोहिया संस्थान में उपचार चल रहा था.


ये भी पढ़ें:


उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा से हटी रोक, सीएम धामी ने योगी से बातचीत के बाद लिया फैसला


ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी ने घोंटा लोकतंत्र का गला, एजेंट की भूमिका में अधिकारी- अखिलेश यादव