BKU Farmers Protest: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में शनिवार से शुरू हुआ भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) का अनिश्चितकालीन धरना रविवार को भी बूंदाबांदी के बीच जारी रहा. इस हल्की बूंदाबांदी के बीच राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी किसानों के साथ दिखाई दिए. इस दौरान राकेश टिकैत ने बीजेपी (BJP) पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी वालों ने मंदिरों का ठेका ले रखा है. अगर किसी को ऐसी जगह जाने नहीं दोगे तो वह दूसरी जगह चले जाएगा और बीजेपी वाले तभी तो देश को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे.


बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने लखनऊ में अखिलेश यादव के विरोध को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "भाजपा वालों ने ही तो ठेका ले रखा है, मंदिरों का ठेका इन बीजेपी वालों के पास में ही है. तभी तो यह हिंदू राष्ट्र बनाएंगे. किसी को अगर जाने नहीं दोगे तो आदमी दूसरी जगह जाने लगता है. आजकल तो बहुत कुछ चल रहे हैं जो एससी समाज से वह इन्होंने ही तो करें हैं. उनको मंदिरों से रोका, वह दूसरी जगह जा लिए. राकेश टिकैत ने कहा कि ये मंदिरों के ठेकेदार ना बने. किसी भी धर्म के ठेकेदार यह ना बनें."


राकेश टिकैत ने कहा कि "पूजा करने का सबका अपना-अपना तरीका है. जिसका जिस धर्म में विश्वास है उसको वहां पर पूजा करनी है. पूजा एक राइट है सबका वह अपनी कहीं पर भी पूजा कर सकता है. जिसको वह मानता है ये हमें संविधान ने राइट दिया है. इसमें कोई रुकावट ना करें. सुरक्षा भी कम कर देते हैं. जब सुरक्षा कम हो जाती है तो जान को खतरा जता ही देते हैं." राकेश टिकैत ने कहा कि "उन्हें बयान दे लेने दो, इन्हें जनता जवाब देगी. हमें क्या कहना है किसी भी धार्मिक चीज के खिलाफ किसी को बयानबाजी नहीं करनी चाहिए."


वहीं दूसरी तरफ बारिश के बीच धरना दे रहे किसानों के लिए धरना स्थल पर गरमा-गरम खाने का इंतजाम किया गया था. इसके साथ ही धरना स्थल पर मेडिकल की सुविधा भी दी गई है. बरिश से बचने के लिए धरने दे रहे किसान वहां बनाई गई टेंपरेरी झोपड़ियों में बैठे हुए दिखाई दिए. टिकैत ने बारिश को लेकर कहा कि वो इस बूंदाबांदी का इंतदार कर रहे थे. इससे गेंहू को फायदा होता है. जितना गर्दा जम रहा है, सब धुल जाएगा. यहां तो सब भीग जाएंगे. भीगे हुए ही किसान मनाते हैं यहां तो प्रशासन नहीं आया. ना ही उन्होंने अलाव जलाने के लिए लकड़ी भिजवाई है. रात को थोड़ी सी लकड़ी भिजवाई थी वो भी गीली थी, ठंड भी बढ़ रही है. 


ये भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ से मिले क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, यूपी के मुख्यमंत्री ने खास अंदाज में दी जानकारी