प्रयागराज. आज शाम 6 बजे मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार होने रहा है. मंत्रिमंडल में अलग-अलग राज्यों से कई कुछ नेताओं को शामिल किया जाना है. यूपी से भी तीन से चार लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. यूपी से जिन नेताओं के मंत्री बनाए जाने की संभावनाएं थी उनमें बीजेपी सांसद विनोद सोनकर का भी नाम शामिल था. हालांकि, विनोद सोनकर मंत्रिमंडल में शामिल होने की रेस से बाहर हो गए हैं.


कौशांबी से सांसद विनोद सोनकर को मंत्री नहीं बनाया जाएगा. दरअसल, कल ही वो दिल्ली से वापस लखनऊ लौट चुके थे. देर रात वो लखनऊ से भी प्रयागराज वापस पहुंच गए हैं. विनोद सोनकर के प्रयागराज में मौजूद होने की वजह से अटकलों पर विराम लग गया है. सोनकर आज दोपहर कौशांबी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. 


बता दें कि सोनकर को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे. चर्चा थी कि दलित चेहरे के रूप में उन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है. सोनकर सांसद के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री भी हैं.


यूपी से तीन से चार लोग बनेंगे मंत्री
यूपी से तीन से चार नेताओं को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल का मंत्री बनन तय माना जा रहा है. इसके अलावा पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. साथ ही सांसद सत्यदेव पचौरी, सकल दीप राजभर को भी मंत्री बनाया जा सकता है. गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन का नाम भी मंत्री पद के लिए रेस में आगे चल रहा है. बता दें कि मौजूदा मंत्रिपरिषद में कुल 53 मंत्री हैं और नियमानुसार अधिकतम मंत्रियों की संख्या 81 हो सकती है.


ये भी पढ़ें:


Modi Cabinet Expansion: जानिए- मोदी कैबिनेट में यूपी से किन चेहरों को मिल सकती है जगह


PM Modi Cabinet Expansion LIVE: अनुराग ठाकुर के प्रमोशन की सुगबुगाहट, भावी मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं पीएम