पीलीभीत: पीलीभीत में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए एक बार फिर राहत की खबर है. बीजेपी सासंद वरुण गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंच कर 21 ऑक्सजीन कन्संट्रेटर मशीनें जिला प्रशासन को सौंपीं. आपको बता दें कि, सांसद वरुण गांधी का एक हफ्ते में ये दूसरा दौरा है. इससे पहले सांसद वरुण गांधी ने 215 ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध करवाए थे.


महामारी के चपेट में मेनका गांधी


सांसद वरूण गांधी ने इस दौरान एक मंच से जनता को संबोधित करते हुये कहा कि, मेरी मां इस समय इस महामारी के संक्रमण की जद में है और मैं अपनी मां को अपनी जान देकर भी उन्हें बचाऊंगा, ठीक उसी प्रकार पीलीभीत की जनता मेरा खून है और मैं अपनी मां के लिए लगातार प्रयासरत हूं. साथ ही मैं लगातार अपने संसदीय क्षेत्र में जनता के बीच यूं ही आता रहूंगा. कन्संट्रेटर  मिलने से काफी काफी हद तक कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को बड़ी राहत मिलेगी.


115 सिलेंडर लेकर पहुंचे थे वरुण गांधी


गौरतलब है कि, हाल ही में सांसद वरुण गांधी अपने निजी खर्चे से ऑक्सीजन सिलेंडर की बड़ी खेप लेकर अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे थे. जिससे लोग उनकी काम की तारीफ कर रहे हैं. दरअसल कोरोना संक्रमण के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए वरुण गांधी 115 सिलेंडर ऑक्सीजन के लेकर पीलीभीत पहुंचे थे. इस दौरान वरुण गांधी ने कहा था कि, जरूरत पड़ने पर मुझे अपनी संपत्ति भी गिरवी रखनी पड़ी तो लोगों की सेवा करने में पीछे नही हटूंगा. 


ये भी पढ़ें.


Noida: ब्लैक फंगस के इलाज में काम आने वाला इंजेक्शन बाजार से गायब हुआ, एबीपी गंगा की पड़ताल