उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पहुंचे बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने बांग्लादेश में हो रही हिंसक घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि इस पर भारत सरकार अपने स्तर से लगातार अपना विरोध दर्ज करा रही है. केंद्र सरकार ने कई बार बांग्लादेश से कहा है की इसे रोका जाए ये दुर्भाग्यपूर्ण है.

Continues below advertisement

वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद अजय सिंह द्वारा निकाली जा रही पद यात्रा पर उन्होंने कहा कि सही मायने में तो वोट चोरी कांग्रेस ने की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे 'वोट चोरी' अभियान पर पलटवार करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों के हनन और चुनावी धांधली की जननी कांग्रेस ही है. नागर ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है, जबकि विपक्ष अपनी पुरानी नाकामियों को छिपाने के लिए जनता को गुमराह कर रहा है. 

बीजेपी नेता सुरेंद्र नागर ने 'वोट चोरी' के आरोपों पर ऐतिहासिक तथ्यों का हवाला देते हुए कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा कि देश में वोट चोरी की शुरुआत 1952 के पहले आम चुनाव में ही हो गई थी, जब साजिश के तहत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 74,000 वोटों को इनवैलिड घोषित कर उन्हें चुनाव हरवाया गया था. 

Continues below advertisement

वोट खरीदने की कुप्रथा भी कांग्रेस ने ही शुरू की थी- सुरेंद्र नागर

सुरेंद्र नागर ने आचार्य कृपलानी के चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि उस दौर में बैलगाड़ियों से आने वाले मतपेटियों के ताले तोड़कर धांधली की जाती थी. उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तरी मुंबई के चुनाव में पहली बार साड़ी, पैसा और कपड़े बाँटकर वोट खरीदने की कुप्रथा भी कांग्रेस ने ही शुरू की थी. बीजेपी सांसद ने कहा कि जो लोग आज लोकतंत्र बचाने की दुहाई दे रहे हैं, उनका अपना इतिहास लोकतंत्र की हत्या करने का रहा है.

सांसद खेल महाकुंभ 2025 के समापन समारोह में पहुंचे थे बीजेपी सांसद

वहीं मुंबई में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार पर हमला करने वाले बयान पर बीजेपी सांसद ने कहा कि उन पर तो कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन महाराष्ट्र की जनता का आभार व्यक्त करता हूँ, जिस तरीके से नगर निकाय के चुनाव में हमारे गठबंधन को एक तरफा जिताया है, यही उनका जवाब है. वहां जनता ने बार-बार विश्वास बीजेपी पर जताया है. सुरेन्द्र नगर मुरादाबाद में 'सांसद खेल महाकुंभ 2025' के समापन समारोह में पहुँचे थे जहाँ उन्होंने खेल महाकुंभ की सफलता को साझा करते हुए मुरादाबाद के युवाओं की खेल प्रतिभा की सराहना भी की.