Subrat Pathak Reaction New Parliament Building: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं और नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर देशभर में राजनीति गर्म है. विपक्ष के अधिकतर नेताओं का कहना है कि नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी को नहीं बल्कि राष्ट्रपति को करना चाहिए. वहीं विपक्ष के इस बयान पर बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है.

बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री को जनता ने चुना और संसद भी जनता के लिए है तो उदघाटन प्रधानमंत्री के अलावा और कौन करेगा. इन लोगों को दिक्कत प्रधानमंत्री से है. नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री जनता ने चुना है सोनिया गांधी द्वारा मनमोहन की तरह स्टांप नहीं बनाया. वहीं बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जातिगत जनगणना को लेकर सम्मेलन पर कहा कांग्रेस सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है. इनको डर है सत्ता नहीं आई तो कहीं सोनिया और राहुल जेल ना चले जाएं.

पीएम मोदी की लोकप्रियता को नहीं हो सकती कम 

बीजेपी सांसद ने कहा कि विपक्ष कितना भी एक हो जाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को कम नहीं कर सकता क्योंकि जनता ने उनको पसंद किया है और जनता का उनको मत हासिल है. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार के ‘अहंकार’ ने संसदीय प्रणाली को ‘ध्वस्त’ कर दिया है. इसके अलावा कांग्रेस नेता खरगे ने ट्वीट कर लिखा- "मोदी जी, संसद जनता द्वारा स्थापित लोकतंत्र का मंदिर है. राष्ट्रपति का पद संसद का प्रथम अंग है. आपकी सरकार के अहंकार ने संसदीय प्रणाली को ध्वस्त कर दिया है."

New Parliament Building: नई संसद के उद्घाटन पर मायावती ने लिया चौंकाने वाला फैसला, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर बड़ा दावा