Sakshi Maharaj: उत्तर प्रदेश की उन्नाव सीट से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने हिन्दुओं से अपनी आबादी बढ़ाने की अपील की है. उन्होंने कश्मीर और संभल का जिक्र करते हुए कहा कि जहां-जहां हिन्दुओं की आबादी घटी हैं वहां-वहां उनकी पिटाई हुई है. बीजेपी सांसद ने ये बात मैनपुरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा. वहीं उन्होंने लोगों से अपील की जो लोग अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं आपको उनके खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए. 

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि "जो लोग अशांति फैलाते हैं, वे कभी कश्मीर में, कभी संभल में, तो कभी नागपुर में ऐसा करते हैं। आपको उनके खिलाफ लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए. हम तो बाबाजी हो गए आपको थोड़ा जनसंख्या पर ध्यान देना पड़ेगा. जहां-जहां हिन्दू घटा.. वहीं-वहीं पिटा.. कश्मीर में पिट गया..पश्चिम उत्तर प्रदेश में पिट गया. कुछ संभल में पिट गया.

पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफभाजपा सांसद ने सीएम योगी और पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भगवान ही भगवान का भला करे कि हमें मोदी, योगी जी मिल गए.. अमित शाह मिल गए तो देश बच गया नहीं तो दुश्मन इस देश में 'गजवा ए हिंद' का सपना देख रहे थे. 2047 तक इस देश को 'गजवा ए हिंद' बनाना ही पीएफआई का सपना था लेकिन मैं प्रणाम करता हूं कि मोदी जी की मां को कि उन्होंने ऐसे लाल को पैदा किया. जिनकी वजह से वही 2047 की तारीख़ अब भारत विश्व का सबसे बड़ा विकसित देश बनेगा और विश्व गुरू कहलाएगा. 

साक्षी महाराज ने कहा कि आज हिन्दू जाग गया है. पीएफआई खत्म हो गई है. नहीं तो पहले रोज बम ब्लास्ट होते थे.. दंगे होते थे. अब जरा कोई करके देखे हमारे बुलडोज़र बाबा का बुलडोजर पहुंच जाता है. ये पुलिसवाले देखते रहते हैं कि कब आदेश मिले बाबा का. आदेश मिलते हैं काम तमाम, अब इस देश का हिन्दू जाग गया. 

उन्होंने महाकुंभ में सीएम योगी द्वारा की गई व्यवस्था की भी तारीफ़ की और कहा कि इस बार कुंभ में 67-68 करोड़ लोग पहुंच गए. यहां टोपी वाले थे..वहां पोटली वाले पहुंच गए. योगी जी ने वो व्यवस्था की कि पूरे कुंभ में एक मक्खी और गंदगी देखने को नहीं मिली ऐसा ऐतिहासिक कुंभ हुआ. लेकिन फिर भी सूर्य निकलता है तो उल्लू को दिखाई नहीं देता. तो कुछ उल्लू नेता थे वो कहने लगे कुंभ में व्यवस्था ही नहीं है.   

यूपी में कांग्रेस की नई रणनीति से सपा को लगेगा झटका! अखिलेश यादव मानेंगे ये फैसला?