ABP Shikhar Sammelan: बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में कहा कि समाजवादी पार्टी और बीएसपी यूपी की सत्ता में आने के हसीन सपने देख रही है. उन्होंने कहा की यूपी की जनता सब समझ चुकी है. विपक्ष झूठे आरोप लगाता है. 2017 में ये सपने देख रहे थे कि अखिलेश सरकार जाएगी तो मायावती की आएगी. इनका सपना चकनाचूर हुआ. जिस तरह के सपने यूपी में पार्टियों ने पाले हैं, वे मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. जनता तो फैसला कर चुकी है.


यूपी में जातीय राजनीति नहीं


उन्होंने कहा कि 2018 में गोरखपुर में हार हुई उपचुनाव में 2019 विधानसभा चुनाव की बात क्यों नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब यूपी में जातियों की राजनीति को बोलबाला था. अब यूपी के युवा और जनता यह समझ चुकी है. अब यूपी का चुनाव जातीय नहीं बल्कि सुशासन के आधार पर होगा.


जगदंबिका पाल कैबिनेट विस्तार को जातीय आधार पर सिर्फ नहीं देखा जाना चाहिए बल्कि उसमें योग्यता में भी देखा गया. उन्होंने कहा कि यूपी में एक बार बीएसपी की सरकार थी, ब्रह्मणों ने उसका समर्थन किया था. लेकिन उस सरकार के दौरान अगर किसी को फायदा हुआ तो सिर्फ एक शख्स को फायदा हुआ.


नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद जातीय राजनीती को तोड़ा


उन्होंने कहा कि अगर पहली ब्रह्मण समाज को सम्मानित करने का कोई काम किया है तो वह योगी सरकार ने किया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि जिस दिन से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने उसके बाद पहली बार उन्होंने इसे तोड़ा. उन्होंने कहा कि हम सबसे साथ और सबका विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए जातिवाद नहीं बल्कि सबका साथ और सबका विश्वास है.


ये भी पढ़ें:


ABP Shikhar Sammelan Live: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा- सीएम पर हाईकमान लेगा फैसला, 2022 में बनने जा रही हमारी सरकार