UP News :  मनसे चीफ राज ठाकरे ( Raj Thackeray) के आगामी अयोध्या दौरे को लेकर मोर्चा खोले बैठे बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) अब इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को नसीहत दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगते सीएम योगी को उनसे मुलाकात नहीं करनी चाहिए. बृजभूषण फिलहाल अयोध्या में हैं और लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात करेंगे. 


अयोध्या पहुंचे कैसरगंज से सांसद बृजभूषण ने शक्ति नगर कॉलोनी में अपनी भतीजे की पत्नी डॉ निशी सिंह के कात्यायनी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया और सिविल लाइन के मातृछाया में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'राज ठाकरे को उत्तर प्रदेश की धरती पर पैर नहीं रखने देंगे. राज ठाकरे से कोई मेरी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. एक दिन मैंने समाचार में देखा कि वह अयोध्या आना चाहते हैं और वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलना चाहते हैं. मैंने सोचा कि मुझे विरोध करना चाहिए या नहीं, मैं खुद को रोक नहीं पाया. मैंने एक निवेदन किया है कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांग लेते तब तक हमारे मुख्यमंत्री जी से नहीं मिल सकते.'


UP: असदुद्दीन ओेवैसी के सहयोगी के बिगड़े बोल, सपा विधायकों को लेकर दिया विवादित बयान, जानें- क्या कहा?


उन्होंने कहा कि मैंने यह भी कहा था कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से अपने कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के लिए माफी नहीं मांग लेते हम उनको अयोध्या में नहीं आने देंगे. बीजेपी सांसद ने कहा कि आज हालात यह हैं कि अगर राज उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगते तो वह देश के कई राज्यों में पैर नहीं रख पाएंगे. वह यह बात भूल जाएं कि बिना माफी मांगे कभी वह अयोध्या आ पाएंगे.


ये भी पढ़ें - 


UP: डीजीपी को हटाने पर अखिलेश यादव का सरकार से सवाल- नियुक्ति के समय क्यों नहीं हुई योग्यता की जांच?