BJP MLA surendra singh Attacks on Nitish Kumar: जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. यूपी के बलिया (Ballia) जीले कि बैरिया सीट से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने इसे समाज को तोड़ने की साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ की खातिर समाज को तोड़ना देश के लिए उचित नहीं है.


बीजेपी विधायक ने कहा, "सामाजिक न्याय की बात करने वाले नेता नीतीश कुमार तथा अन्य से मेरा निवेदन है कि यदि वास्तव में वह अपने गरीब पिछड़े वर्ग के भाइयों को न्याय दिलाना चाहते हैं तो सबसे पहले उन्हें स्वयं और अन्य संपन्न लोगों को आरक्षण कोटे से बाहर रहने की घोषणा करनी चाहिए. ’’ उन्होंने कहा कि ऐसा करने से आरक्षण का लाभ पिछड़े वर्ग के गरीब लोगों को मिल सकेगा.


नीतीश की अगुवाई में पीएम से मिला था प्रतिनिधिमंडल
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में राज्य की 10 पार्टियों के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इन सभी दलों ने जाति आधारित जनगणना की आवश्यकता पर एक स्वर में बात की. उन्होंने जोर देकर कहा था कि विभिन्न जातियों संबंधी आंकड़े प्रभावी विकास योजनाएं बनाने में मदद करेंगे क्योंकि उनमें से कई को उनकी वास्तविक जनसंख्या के अनुरूप अब तक लाभ नहीं मिला है.


नीतीश कुमार के साथ बीजेपी और कांग्रेस सहित सभी प्रमुख दलों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए और उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को अपनी मांग सौंपी.


ये भी पढ़ें:


Muzaffarnagar Riots: UP सरकार ने बिना कारण बताए वापस लिए 77 केस, उम्रकैद तक की सजा का था प्रावधान


आगरा में जहरीली शराब का कहर, अब तक 8 लोगों की मौत, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप