UP News: बीजेपी ने मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है और इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से लाखों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जनता से कैसे जुड़ें रहे उसके लिए टिप्स भी दिया. चंदौली में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सदर ब्लाक के झांसी गांव बूथ संख्या 222 पर मेरा  बूथ सबसे मजबूत कार्यकर्म में शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी नेता महेंद्र नाथ पांडेय ने पीएम मोदी द्वारा दिये जा रहे टिप्स को सुना. 


वहीं बाद में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को समझाया कि कैसे चंदौली लोकसभा में सभी बूथ मजबूत करें. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा जीत के मंत्र मिले हैं. हम लोग अभिभूत हैं और सभी लोग घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि PoK के लिए लोकसभा की सीट रिजर्व रखी गई है. आज नहीं तो कल PoK भारत का अंग होगा. वहां के स्थानीय लोग भारत से जुड़ना चाहते हैं, वहीं उन्होंने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि महा भ्रष्ट हैं लालू उनके बारे में क्या कहना.


इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक कार्यक्रम कहा था कि पीओके से आवाज उठ रही है कि पाकिस्तान से मुक्ति देकर भारत में हमें फिर से शामिल करो. वहीं सीएम योगी ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा था आतंकवाद की भट्टी में झोंकने वालों के यहां पर आज पांच किलो गेहूं के लिए छीना-झपटी हो रही है. पाक आज एक-एक रोटी के लिए तरस रहा है. इसके साथ ही हाल में वाराणसी पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि साल 1947 में भारत का विभाजन कर एक पाकिस्तान बना और वह आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर भूखे-नंगों की तरह गली-मोहल्लों में छपटामारी कर रहा है.


Lok Sabha Election 2024: यूपी में बीजेपी 'मिशन 24' के लिए बना रही खास रणनीति, जानें- 2019 में क्या था विपक्षी दलों का हाल