BJP Manifesto for 2024: भारतीय जनता पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश स्थित आगरा से लोकसभा के सांसद एसपी सिंह बघेल ने कहा कि साल 2014 में जब सरकार आई थी तो जो उस वक्त किया गया, वह 2019 के चुनाव तक किया गया. 2019 के आम चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा वह साल 2024 तक पूरा होगा. साल 2024 के चुनाव में पार्टी ऐसा घोषणा पत्र ऐसा आएगा जो जनोन्मुख और विकास के लिए होगा.


बघेल ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसे पर उन्हें चुना है. पीएम ने गुजरात में जो कहा वह किया. 2014 के चुनाव में जो गारंटी दी, वह 2019 में पूरी की और अब 2019 में जो कहा वह 2024 तक पूरा हो जाएगा.


पीएम मोदी ने हर वादा पूरा किया- बघेल
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री बघेल ने कहा कि पीएम मोदी ने हर वादा पूरा किया. बघेल ने अपने मंत्रालय के संदर्भ में कहा कि बीते 75 सालों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई सबसे बड़ी योजना आई तो वह प्रधानमंत्री आरोग्य योजना है. इसका लाभ लोगों को सीधे मिला. 


UP Cabinet Expansion: यूपी में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार के आसार! आज राज्यपाल से मिलेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ


साल 2024 के चुनाव के संदर्भ में बघेल ने दावा किया कि हमें दक्षिण भारत से भी वोट और सीटें मिलेंगी. पूरे देश में हमारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. सा 2024 में भी पीएम मोदी की गारंटी चलेगी.  डीएमके सांसद के गौमूत्र वाले बयान पर उन्होंने कहा कि हम वहां भी जीते जहां गो वंश वध अधिनियम लागू नहीं है. इससे अच्छा इसका कोई जवाब नहीं हो सकता है.


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डीएमके पेरियार के आंदोलन से निकली है और मतों के ध्रुवीकरण के लिए ऐसे बयान रणनीति के तहत दिए जाते हैं. तमिलनाडु सीएम स्टालिन के बेटे उदय निधि स्टालिन का जिक्र करते हुए बघेल ने कहा कि यह उनकी रणनीति है और वह ऐसा करते रहे हैं. बघेल ने दावा किया कि गो मूत्र में कैंसर का इलाज करने की ताकत है.