Prayagraj Block Pramukh Chunav: उत्तर प्रदेश में पिछले हफ्ते हुए ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में प्रयागराज से एक ऐसी महिला को कामयाबी मिली है, जो फुटपाथ पर सब्जी बेचने का काम करती थी. भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी ये महिला पहले तो अप्रैल महीने में हुए चुनाव में अपने गांव से बीडीसी मेंबर चुनी गई. इसके बाद बीजेपी ने उसे ब्लॉक प्रमुख का उम्मीदवार घोषित कर दिया. सब्जी बेचते हुए अपने मिलनसार व्यवहार के चलते तमाम लोगों की नजरों में इज्जत कमाने वाली मालती देवी नाम की ये अनपढ़ महिला ना सिर्फ बड़े अंतर से ब्लॉक प्रमुख चुनी गई है, बल्कि 90 फीसदी से ज्यादा  वोट हासिल कर एक रिकॉर्ड भी कायम किया है. 


परिवार के लोग जारी रखेंगे काम 
ब्लॉक प्रमुख चुनी गई मालती देवी का कहना है कि जनता से जुड़े विकास के कामों की वजह से वो अब खुद तो सब्जियां नहीं पेच पाएगी, लेकिन फुटपाथ पर लगने वाली सब्जी की जिस दुकान ने उसे पहचान और कुर्सी दिलाई है, उसे उसके परिवार के लोग आगे भी जारी रखेंगे. सब्जी बेचने से लेकर ब्लॉक प्रमुख बनने तक का सफर तय करने वाली इस महिला का नाम मालती देवी है. यह प्रयागराज में कौशाम्बी जिले के बार्डर से सटे हरिरामपुर की रहने वाली है.
 
पीएम मोदी और सीएम योगी की प्रशंसक
तकरीबन 42 साल की मालती पीएम मोदी और सीएम योगी की जबरदस्त प्रशंसक रही है. चुनाव के वक्त बीजेपी को वोट देने का वायदा करने वालों को वो कम कीमत पर सब्जियां दे देती थी. मालती के परिवार में पति और तीन बेटों के अलावा दो बेटियां हैं. मालती के पति और दो बेटे मार्केट में ठेले पर सब्जी बेचते थे, जबकि मालती खुद एक बेटे के साथ घर के बाहर फुटपाथ पर. उसका व्यवहार इतना अच्छा होता था, जिसकी वजह से लोग उसकी काफी इज्जत करते थे. बीजेपी के कुछ पदाधिकारियों की सलाह पर वो बीडीसी सदस्य का चुनाव लड़ी और बड़े वोटों से जीत गई. इसके बाद प्रयागराज में नए बने भगवतपुर ब्लॉक में ब्लाक प्रमुख चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई तो इस ब्लॉक को अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया. इस आरक्षित वर्ग से काफी कम दावेदार होने की वजह से बीजेपी ने मालती देवी सोनकर को अपना उम्मीदवार घोषित किया. 


भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम करेगी
ब्लॉक प्रमुख चुनाव में एक तरफ जहां धन बल और बाहुबल का दबदबा देखने को मिला वहीं प्रयागराज के भगवतपुर ब्लॉक में सब्जी बेचने वाली गरीब महिला मालती देवी ने तकरीबन एकतरफा जीत हासिल की. ब्लॉक में कुल 69 वोटर थे. इनमें से 4 वोट अवैध घोषित किए गए। कुल पड़े 65 वैध मतों में से मालती सोनकर को 60 और उनके खिलाफ लड़ रही सपा उम्मीदवार को सिर्फ पांच वोट हासिल हुए. मालती देवी का कहना है कि उसे गरीबी और जरूरी संसाधनों की कमी का बखूबी एहसास है, इसलिए पीएम मोदी और सीएम योगी की तर्ज पर काम करते हुए वो अपने भगवतपुर ब्लॉक में विकास की गंगा बहाने का काम करेगी. लोगों के बीच खुद चलकर जाएगी और साथ ही विकास कामों में लूट खसोट और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम करेगी.  


इनका रहा बड़ा योगदान 
मालती सोनकर का कहना है कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि फुटपाथ पर सब्जी बेचते-बेचते वो अपने ब्लॉक की प्रमुख बनकर लाखों जनता की नुमाइंदगी करेगी. उसका कहना है कि ब्लॉक प्रमुख का टिकट दिलाने में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का बड़ा योगदान रहा है.  



ये भी पढ़ें: 


अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास


अफगानिस्तान में शहीद हुए फोटो जर्नलिस्ट पर नहीं बोले, तालिबानी आतंकियों से डरते हैं पीएम- संजय सिंह