UP News: बीजेपी (BJP) का 'महा संपर्क अभियान' 30 जून तक चलना है. ऐसे में बीजेपी का ओबीसी मोर्चा भी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग नगर निगम में 'धन्यवाद मोदी सम्मेलन' (Dhanyawad Modi Sammelan) कर रहा है. प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में यह धन्यवाद मोदी सम्मेलन होना है. इसी कड़ी में मंगलवार को ओबीसी मोर्चा ने यह सम्मेलन लखनऊ (Lucknow) में किया. धन्यवाद मोदी सम्मेलन में ओबीसी समाज से जुड़े लोगों को बुलाया गया था. कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप और यूपी से राज्यसभा के सदस्य के लक्ष्मण भी मौजूद रहे.


बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने साफ तौर पर कहा कि प्रदेश में 52 फीसदी पिछड़ी आबादी है. हर एक समाज बीजेपी के साथ है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. उन्होंने यह भी कहा कि ओबीसी मोर्चा तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम की कुर्सी पर बैठाएगा. ओबीसी के लिए जितना काम मोदी सरकार में हुआ है, उसे पहले कभी भी इतना काम नहीं हुआ.


'मोदी सरकार में किया गया पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन'


नरेंद्र कश्यप ने आगे कहा कि पिछड़ा मोर्चा लगातार केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचा रहा है. उन्होंने साफ किया कि पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन भी मोदी सरकार में ही किया गया है यानी बीजेपी का फोकस 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए पिछड़ा समाज पर है.


देश की जनता मोदी के साथ चलना चाहती है- नरेंद्र कश्यप


इससे पहले अलीगढ़ में नरेंद्र कश्यप ने कहा कि सब लोग समझ गए हैं कि 9 सालों में पीएम नरेंद्र मोदी ने बिना रुके-थके लगातार काम कर भारत को विकास की दिशा में आगे ले गए. किसानों की जिंदगी में खुशहाली आई. दुनिया में भारत की गरिमा बढ़ी. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटी. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि गठबंधन हो या महागठबंधन अब देश की जनता मोदी के साथ चलना चाहती है.


ये भी पढ़ें- UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला, कहा- 'सपा गुंडों की पार्टी, इसको समाप्त करना है'