Rahul Gandhi T Shirt Tarzan: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) आज शुक्रवार (20 जनवरी) को पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर केशरी नाथ त्रिपाठी को श्रद्धांजलि देने प्रयागराज पहुंचे. यहां पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टीशर्ट और रेनकोट को लेकर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी को टी शर्ट वाला टार्जन भी बताया. बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी को लगता है कि वह टीशर्ट पहनकर टार्जन बन जाएंगे और टार्जन बनकर देश की सियासत पर अपना वर्चस्व बना लेंगे. हालांकि यह संभव नहीं है, इसलिए उन्हें सबसे पहले पप्पू की चोंचलों और परिवार के घोंसले से बाहर आना चाहिए.


इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उन्हें इस देश के गांव गरीब और झुग्गी झोपड़ी के इंसान को बेहतर समझने की कोशिश करनी चाहिए. बीजेपी नेता नकवी ने कहा हवा-हवाई चीजों से कुछ नहीं होने वाला है, नकवी ने कहा कि राहुल गांधी ऐसे टार्जन हैं जिनके पास नीतियों का टोटा है कार्यक्रमों का टोटा है और नेतृत्व अपने आप में खोटा है.


कांग्रेस नेताओं के मतभेद को रफूचक्कर करें
 
बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी कभी कहते हैं कि गठबंधन करेंगे कभी कहते हैं देश को इकट्ठा करेंगे, उनके गठबंधन की गठरी में जितने छेद हैं उससे ज्यादा उनके नेताओं में मतभेद हैं. उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि पहले अपने गठबंधन के गठरी के छेद को रफू करें और अपने पार्टी के नेताओं के मतभेद को रफूचक्कर करें. उसके बाद सोचें कि क्या कुछ हो सकता है.


खुशफहमी में कोई समस्या नहीं 


वहीं उन्होंने राहुल गांधी के अब बड़े हो जाने के सवाल पर कहा कि उनकी मम्मी ही बताएंगी कि राहुल गांधी बड़े हो गए हैं कि नहीं. राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कहा उन्हें हमारी बहुत शुभकामनाएं हैं, राहुल गांधी को समझ लेना चाहिए कि खुशफहमी में कोई समस्या नहीं है लेकिन गलतफहमी नहीं होनी चाहिए.  


PoK को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, पाकिस्तान को लेकर किया ये दावा