Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार समिति के आंकड़े सामने आने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. इन आंकड़ों में 1950 से 2015 के बीच हिंदू आबादी घटने की बात कही गई है. जबकि दूसरी ओर मुसलमानों की आबादी बढ़ने की बात रिपोर्ट में सामने आई है. इस रिपोर्ट के सामने आने से बाद बीजेपी नेताओं के बयान आ रहे हैं. अब बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष बासित अली का बयान सामने आया है. 


बासित अली ने अपने बयान में कहा- 'देश हिंदुस्तानियों का है. कोई भी व्यक्ति संविधान या कानून से ऊपर नहीं हो सकता है. आबादी बढ़ी हुई इसलिए है कि कांग्रेस की देन हो सकती है क्योंकि शिक्षा का स्तर है वो मुसलमानों के हाथ से रोजगार और कलम छीनने का काम कांग्रेस की सरकारों के दौरान हुआ. इससे बेरोजगारी बढ़ी. आज मुस्लिमों की आबादी सही है कि ज्यादा है, लेकिन आज दो बच्चे सबसे अच्छे पर काम हो रहा है.'


बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष ने आगे कहा, 'समुदाय भी इसे समझ रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के दौरान रोजगार बढ़ा है. लोग शिक्षित हुए हैं. जनसंख्या वृद्धि को लेकर जागरूक हुए हैं.'


भारत में हिन्दुओं की आबादी घटने वाली रिपोर्ट पर समाजवादी पार्टी की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


यहां देखें पूरे आंकड़ें
गौरतलब है कि रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 1950 से साल 2015 के दौरान भारत में हिन्दुओं की आबादी 7.8 फीसदी कम हुई है. मुस्लिम आबादी 9.84% से बढ़कर 14.09% हो गई. ईसाई आबादी की हिस्सेदारी 2.24% से बढ़कर 2.36% हुई है. देश में सिख समुदाय की आबादी 1.24% से बढ़कर 1.85% हो गई है.


रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में हिंदू आबादी का हिस्सा 1950 और 2015 के बीच 7.82% कम हुआ. आंकड़ों में दावा किया गया है कि यह आबादी 84.68% से घटकर 78.06% हो गई है. दूसरी ओर मुस्लिम आबादी 1950 में 9.84% थी जो साल 2015 में बढ़कर 14.09% हो गई. इसी आंकड़े पर अब सियासी पारा चढ़ा हुआ है.