UP News: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि इंडिया की हालत उस प्लेन की तरह है, जिसका पायलट अनाड़ी और पैसेंजर खिलाड़ी हैं. ऐसे प्लेन की या तो इमरजेंसी लैंडिंग होती है या फिर वह क्रैश हो जाता है. इंडिया में 25 से ज्यादा पायलट और 35 से अधिक खिलाड़ी हैं, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका अंजाम क्या होगा. इंडिया ने अपने नाम में हर अक्षर पर डॉट लगाकर इंडिया को टुकड़ों में बांटने का काम किया है. 


पूर्व मंत्री ने कहा कि इस बार का चुनाव टुकड़ों में बांटे गए इंडिया और अखंड भारत के बीच होने जा रहा है. इंडिया अपनी चालाकी के चक्रव्यूह में खुद ही फंस जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी के काम ने विपक्षी कुनबे की गणित को बिगाड़ दिया है. यह ना तो अकेले मोदी से मुकाबला कर सकते हैं और ना ही साथ मिलकर मोदी को हरा सकते हैं. पीएम मोदी की तपस्या की ताकत के आगे विपक्ष नहीं टिक पाएगा. विपक्ष चाहे जितना काला जादू कर ले या जंतर मंतर कर ले लेकिन वह कतई कामयाब नहीं हो सकेगा.


वहीं राहुल गांधी के दूसरे चरण की भारत जोड़ो यात्रा पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि वह समय-समय पर पॉलिटिकल पर्यटन पर निकलते हैं. अपने इस पर्यटन में वह पाखंड की पराकाष्ठा पार कर जाते हैं. विपक्ष की वही हालत है कि सूत न कपास जुलहों में लठ्ठम लट्ठा. पीएम नरेंद्र मोदी को 2014 में 283 सीटें मिली थी, 2019 में करीब 350 और 2024 में विपक्ष को 440 वोल्ट का करंट लगेगा. विपक्ष ने 2023 में जो गलती की है उसका खामियाजा उसे 2024 में भुगतना ही होगा.


बीजेपी नेता ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बेवजह का प्रपोगेंडा किया जा रहा है. यूसीसी के लागू होने से ना तो किसी की धार्मिक आस्था प्रभावित होगी और ना ही उसके कोई हित. समाज को अलग-अलग तरह के कानूनों के मकड़जाल से छुटकारा मिलेगा. हम लोग रियल इंडिया का कतई विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि टुकड़े टुकड़े करने वाली मानसिकता का विरोध कर रहे हैं. इस बार इंडिया बनाम भारत की लड़ाई होने जा रही है, चुनाव में भारत जीतेगा और इंडिया हारेगा. संविधान में समय-समय पर संशोधन होता रहा है
इंडिया शब्द को लेकर अगर कहीं कोई गलती रह गई है तो उसे ठीक भी किया जा सकता है.


UP Politics: 'काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती', पूर्व सीएम ने अखिलेश को बताया ट्विटर वाला नेता