AK Sharma Claims BJP victory in Assembly Election: बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष और विधान पार्षद अरविंद कुमार शर्मा ने रविवार को दावा किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी और ज्यादा सीटें जीतेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के करीबी माने जाने वाले एके शर्मा पूर्वी उत्तर प्रदेश में सक्रिय हैं. अब उन्होंने राज्य के पश्चिमी हिस्से में जनसंपर्क अभियान शुरू किया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी ने शनिवार को बुलंदशहर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के दौरे के साथ क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत की. 


इस दौरान एके शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बीजेपी उत्तर प्रदेश में 2017 की तुलना में 2022 में बड़े जनादेश के साथ सरकार बनाएगी.’’ नोएडा में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान शर्मा ने फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (एफओएनआरडब्ल्यूए), नोएडा फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन जैसे संगठनों के पदाधिकारियों और स्थानीय निवासियों से संवाद किया.




एके शर्मा के साथ बीजेपी सांसद महेश शर्मा और प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष और नोएडा के विधायक पंकज सिंह भी मौजूद थे.



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ का दावा- कांग्रेस को कंधा देने के लिए दो लोग भी नहीं मिलेंगे


UP: सीएम योगी के 'अब्बाजान' वाले बयान पर सियासी बवाल, कांग्रेस बोली- आप कौन से जान हैं?