UP Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की राह और मुश्किल कर दी है. इन तीनों सीटों पर सातवें चरण में मतदान होना है.ये सीटें हैं- महाराजगंज, कुशीनगर और जौनपुर. इसमें से साल 2019 में बसपा ने जौनपुर सीट पर फतह हासिल की थी और महाराजगंज और कुशीनगर में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. जिस पर सपा फतह का परचम लहराना चाहती है.


महाराजगंज, कुशीनगर और जौनपुर में जीत का परचम लहराने के लिए बीजेपी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को जिम्मेदारी दी है. वह बुधवार को उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, कुशीनगर और जौनपुर लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार पर रहेंगे.


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश के महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के बरगदवा ग्राउंड नौतनवां में पार्टी प्रत्याशी पंकज चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. संबोधन के बाद सीएम ने कहा कि जो चारों तरफ वातावरण दिखाई दे रहा है. पूरा वातावरण मोदीमय है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काम किया है, जनता उनके सुशासन को जानती है. निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश नया रिकॉर्ड बनाएगा.


इसके बाद वह कुशीनगर लोकसभा के पार्टी प्रत्याशी विजय कुमार दुबे के समर्थन में जनता इंटर कॉलेज ग्राउंड, रामकोला में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. शाम 4 बजे जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के समर्थन में जौनपुर के बीआरपी इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.


UP Lok Sabha Election 2024: भदोही में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- 'इनका हर वादा झूठा है'