UP News: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को 'ठग' बताए जाने पर बीजेपी (BJP) की तीखी प्रतिक्रिया आई है. अब डुमरियागंज (Domariaganj) से बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) ने कांग्रेस सांसद पर पलटवार किया है.
सांसद जगदंबिका पाल ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए लिखा, "राहुल गांधी को माफी मांगी चाहिए. हिंदुओं और गोरखनाथ मठ का उन्होंने अपमान किया है. शायद इसी वजह से उनको पप्पू कहा जाता है." इससे पहले कांग्रेस सांसद ने कहा था, "बीजेपी देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में जो कर रही है वो धर्म नहीं, अधर्म है."
राहुल गांधी ने इस कार्यक्रम में कहा, ‘‘सीएम योगी को अगर हिंदू धर्म समझ आता तो वह जो करते हैं वो नहीं करते. वह अपने मठ का अपमान कर रहे हैं. वह धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग हैं.’’ कार्यक्रम में महिलाओं ने सवाल किया था कि किया था कि यूपी में जो ‘धर्म की आंधी’ चल रही है, इस स्थिति में कांग्रेस क्या करेगी?
कांग्रेस सांसद का जवाबइसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आपने कहा कि उत्तर प्रदेश में धर्म की आंधी है. यह धर्म नहीं है. मैंने इस्लाम के बारे में पढ़ा, ईसाई धर्म के बारे में पढ़ा है, यहूदी धर्म के बारे में पढ़ा है और बौद्ध धर्म के बारे में पढ़ा है. हिंदू धर्म तो मैं समझता हूं. कोई धर्म नहीं कहता है कि नफरत फैलाओ.’’
उन्होंने कहा कि जैसे ही व्यक्ति तपस्या करना बंद कर देता है तो उसके लिए भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि कांग्रेस तपस्वियों की पार्टी है, जबकि बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इसके विपरीत हैं. अब राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी के ओर से पलटवार शुरू हो गया है. जिसपर बीजेपी सांसद ने प्रतिक्रिया दी है.