Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में घोषित प्रत्येक प्रत्याशी जिले के निर्वाचन अधिकारी को घोषणा पत्र देता है. जिसमे प्रत्याशी आय से लेकर सारी संपत्ति का ब्यौरा  देता है. उसी कड़ी में बस्ती में भी भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी व उनकी पत्नी करोड़ पति है. नामांकन के दौरान दिए शपथ पत्र में हरीश ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में आयकर विवरणी में दर्शाया है कि उनकी आय 8 लाख 50 हजार रुपये है. वहीं इनके डिमैट खाते में 24 लाख 24 हजार 915 रुपए दर्शाएं गए है. हरीश द्विवेदी के ऊपर एक आपराधिक मुकदमा भी दर्ज है. 


हरीश द्विवेदी की पत्नी विनीता द्विवेदी की 8 लाख 76810 है, हरीश ने पर्सनल लोन एसबीआई से 3 लाख 3466 रूपए लिए हैं तथा होम लोन संयुक्त रूप से 85 लाख 33 हजार 700 रूपए लिए हैं. इनके हाथ में नकदी कुल 1 लाख 75 हजार रुपए हैं तथा उनकी पत्नी के पास 1 लाख 30 हजार रुपए है. जेवरात सहित अन्य मामलों में हरीश द्विवेदी से उनकी पत्नी विनीता धनी है. 


हरीश द्विवेदी के पास पत्नी से भी कम संपत्ति
हरीश द्विवेदी के दिल्ली स्थित पार्लियामेंट के एसबीआई खाते में कुल 7 लाख 26 हजार 89 रुपए जमा है. वहीं उनकी पत्नी विनीता के खाते में 9 लाख 62 हजार 304 रुपए जमा है. इनकी पत्नी के नाम से एक डीमैट अकाउंट भी संचालित हो रहा है. जिसमें कुल 24 लाख 24 हजार 915 रूपए दर्शाए गए हैं. हरीश द्विवेदी के नाम से तीन बीमा पालिसियां हैं, जिसका वार्षिक प्रीमियम छह लाख रुपए है. वहीं उनकी पत्नी के पास एक बीमा पॉलिसी थी, जो पूर्ण हो चुकी है. भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी ने जिला निर्वाचन अधिकारी अपना घोषणा पत्र सौंपा,घोषणा पत्र में बीजेपी प्रत्याशी से ज्यादा उनकी पत्नी विनीता द्विवेदी धनी है.


शपथ पत्र के अनुसार पति-पत्नी की कुल संपत्ति
शपथ पत्र के अनुसार हरीश द्विवेदी के पास एक मोटर साइकिल है और एक लक्जरी वाहन है. इनके पास दो लाख रूपए के सोने की चेन व अंगूठी है तो पत्नी विनीता के पास सोने के जेवर जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए है.वहीं चांदी के एक लाख रुपए के जेवर है. इनके पास एक बंदूख भी है. जिसकी कीमत 50 हजार रुपए दिखाई गई है. इनके पास लखनऊ में एक फ्लैट भी है. खुद की कमाई से बनाई गई सम्पत्ति की बात करें तो पति व पत्नी का मिलाकर इनके पास जिसकी बाजार में कीमत करीब एक करोड़ 82 लाख रूपए संयुक्त रूप से है. 


2019 में इनके पास कितनी थी संपत्ति
वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में हरीश द्विवेदी ने नामांकन के समय जो शपथ पत्र दिया था. उसमें उन्हें दर्शाया था कि उनके पास महज एक बैंक खाता है. वह भी दिल्ली में है. जिसमें 7.74 लाख जबकि उनकी पत्नी विनीता द्विवेदी के खाते में मात्र 92,413 रुपये जमा हैं. एक लग्जरी वाहन के अलावा महज एक बंदूक भी है. नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र हरीश ने दर्शाया था कि उनके पास एक लाख का म्यूचुअल फंड है तो 1.87 लाख रुपये वार्षिक प्रीमियम का एलआईसी भी करा रखा है. 


हरीश के पास जहां 66 हजार मूल्य के आभूषण तो पत्नी विनीता के पास चांदी व सोने के कुल 8.70 लाख के जेवरात है. हरीश 2.62 लाख रुपये के व पत्नी 1.03 लाख की मालकिन हैं. लखनऊ में एक फ्लैट के अलावा हरीश की चल संपत्ति 16.55 लाख की है. हलफनामा में दिए गए शपथ पत्र में हरीश व उनकी पत्नी उस समय लखपती थी.


ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किए रामलला के दर्शन, फिर राहुल गांधी पर निशाना, 'चाहे जितनी चादर...'