UP Assembly Election 2022: यूपी में चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका हैं. राज्य में सात चरणों में राज्य की 403 विधानसभा (UP Assembly Seat) सीटों पर मतदान होंगे, जिसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे. इसके साथ ही राज्य में चुनाव घमासान और तेज हो गया है. प्रदेश में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने एक बार फिर अपनी जीत का दावा किया और आरक्षण (Researvation) को लेकर बड़ा बयान दिया. 

शनिवार को मीडिया से बात करते हुए संजय निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि वो बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे. संजय निषाद ने कहा कि अगर निषाद समुदाय को आरक्षण पाना है तो सरकार में शामिल होना होगा. तभी उनकी मांग पूरी हो सकती हैं. हमारी पार्टी की मांगे बीजेपी के मुद्दों में शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर दो दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या आपकी इस पर बात हो चुकी हैं, तो उन्होंने कहा कि अभी सीटों को लेकर कोई बात नहीं हुई है.

संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी, बीएसपी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एसपी को अब याद आ रहा है. प्रियंका गांधी अब कह रही हैं कि हम आरक्षण देंगे, इसका मतलब हैं उन्होंने पहले नहीं दिया, अखिलेश भी यही कह रहे है हम देगें उन्होंने भी सत्ता में रहते नहीं दिया. 

ये भी पढ़ें-

Uttar Pradesh Election 2022 Date: उत्तर प्रदेश में सात चरणों में डाले जाएंगे वोट, जानें कब-कब होगा मतदान और किस दिन आएंगे नतीजे

 

Uttar Pradesh Election 2022 Date: उत्तर प्रदेश में सात चरणों में डाले जाएंगे वोट, जानें कब-कब होगा मतदान और किस दिन आएंगे नतीजे