नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड की वो हसीना जिन्हें उनकी फिटनेस के साथ-साथ उनकी बोल्डनेस के लिए भी जाना जाता है, उनका नाम है बिपाशा बासू। 2001 में 'अजनबी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली बिपाशा बसु ने आज इस इंटस्ट्री में '18 साल' पूरे कर लिए हैं। फिल्म 'अजनबी' में बिपाशा के साथ अक्षय कुमार, बॉबी देओल और करीना कपूर अहम किरदारों में थे, फिल्म में इन सभी सितारों के बावजूद बिपाशा ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। फिल्म में बिपाशा 'नेगेटिव किरदार' में दिखी थी। नेगेटिव किरदार होने के बाद भी उन्होंने हर किसी का दिल जीता। बिपाशा बसु की बेहतरीन अदाकारी की वजह से बेस्ट डेब्यू के लिए 'फिल्मफेयर अवार्ड' भी मिला था, जिसके बाद बिपाशा ने कभी पलट कर नहीं देखा।

इंडस्ट्री में '18 साल' पूरे होने की खुशी में बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, जिसमें वो लिखती है, "18 साल पहले फिल्म 'अजनबी' रिलीज होने के साथ हमारी फिल्म इंडस्ट्री ने बाहें फैलाकर मुझे कबूल किय और दर्शकों ने भी बड़े प्यार के साथ मुझे अपने दिल में जगह दी। इस अद्भुत यात्रा के लिए मैं आप सभी की बहुत आभारी हूं।" "मुझे खुद पर बहुत गर्व है कि, मैं जो भी हूं उसके लिए सच्ची रही और अपने शर्तो पर सबकुछ हासिल किया। "मैं अपने सभी प्रड्यूसरों,डायरेक्टरों, अपने को-एक्टर और हर फिल्म की पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहती हूं।

आपको बता दे कि, 2001 में बिपाशा बसु ने विजय गिलानी की 'अजनबी' में काम किया और बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा। इस फिल्म को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था। बिपाशा ने ना सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल और मराठी फिल्मों में भी काम किया है।

काफी लंबे समय से बिपाशा की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकिन उनके फैंस उन्हें फिर से बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। इसी के साथ हम उम्मीद करते हैं, कि बिपाशा जल्द ही किसी फिल्म से धमाकेदार वापसी करेंगी।

यह भी पढ़ेंः

'IIFA Awards 2019' में किस-किसने जीता अवार्ड, देखें पूरी लिस्ट साधना और मनोज कुमार की इस सुपरहिट फिल्म के रीमेक में नजर आएंगी ऐश्वर्या राय