Bijnor Crime: एक ऐसा कलयुगी बेटा जिसने अपनी ही मां को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. वो भी महज़ इसलिए कि मां ने शराब के पैसे देने से मना कर दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. कलयुगी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये पूरा मामला बिजनौर के लेनपुरी का है. 


देवेंद्र नाम का शराबी बीती रात अपनी मां से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था. मां ने इसका विरोध किया तभी देवेंद्र आग बबूला हो गया. गुस्साए देवेंद्र ने अपनी मां के सिर पर डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान उसकी मां समुद्रा देवी बेहोश हो गईं. बेहोशी की हालत में समुन्द्र देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मां बेटे गांव में एक साथ रहते थे. इस बाद घटना से पूरा घर खाली हो गया. 


वारदात के बाद से फरार आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. मृतिका के दूसरे बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी देवेंद्र के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बिजनौर एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.


इससे पहले यूपी के बरेली में भी शराबी बेटे की करतूत सामने आई थी. शराब के नशे में बेटे ने अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया था. विवाद में उसने अपनी पत्नी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया था. दरअसल, बरेली के किला थाना क्षेत्र के चंदन नगर में रहने वाले सूरज नाम के शख्स का अक्सर अपनी पत्नी के साथ विवाद होता था. एक दिन जब विवाद के दौरान मां बीच बचाव करने पहुंची तो बेटे ने चाकुओं से उसकी हत्या कर दी.


Farrukhabad: फर्रुखाबाद में लोको पायलट की समझदारी से टला बड़ा हादसा, जमीन में धंसा ट्रेन का पहिया, ट्रैक बंद