UP News: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की विधानसभा की सदस्यता जाने और रामपुर में उनकी सीट पर आगे होने वाले उपचुनाव पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आजम खान ने जैसा बोया है वही काट रहे हैं. उनका आचरण लोगों के साथ कैसा था, यह उनको सोचना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रामपुर विधानसभा सीट पर जब उपचुनाव होगा तो बीजेपी अपना प्रत्याशी उतारेगी.
बीजेपी मजबूती के साथ लड़ेगी उपचुनावदरअसल, सपा नेता आजम खान की विधानसभा की सदस्यता जाना तय माना जा रहा है. जिसके बाद से बीजेपी खान पर हमलावर है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी रामपुर और मैनपुरी से मजबूती के साथ उपचुनाव लड़ेगी और दोनों सीटों पर जीत हासिल करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार रामपुर लोकसभा का उपचुनाव जीते हैं वैसे ही उनकी सीट पर होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को भी जीतेंगे. मैनपुरी की लोकसभा सीट पर भी जब उपचुनाव होगा तो बीजेपी अपना प्रत्याशी उतारेगी और जीत हासिल करेगी.
अखिलेश पर कसा तंजवहीं शिवपाल यादव के स्टार प्रचारक ना बनाए जाने पर उन्होंने कहा है कि शिवपाल यादव तो 2012 से ही अलग-थलग पड़े हुए हैं. अखिलेश यादव अपने परिवार को भी नहीं संभाल पा रहे हैं. शिवपाल यादव को अपने बारे में सोचना चाहिए. बीजेपी में शिवपाल के आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर कोई बात नहीं हुई लेकिन बीजेपी के लिए कोई भी अछूता नहीं है. गौरतलब है कि, समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान को रामपुर के भड़काऊ भाषण मामले में दोषी करार दिया गया है. रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. आजम खान पर पीएम मोदी, सीएम योगी और तत्कालीन डीएम को लेकर अपशब्द कहने का आरोप था, जिसे लेकर सपा नेता दोषी पाए गए हैं. आजम खान को तीन साल की सजा सुनाई गई है.