Rakesh Tikait Attack on BJP: भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya kisan Union) के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के बिजनौर (Bijnor) पहुंचने पर किसानों (Farmers) ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. राकेश टिकैत ने इस दौरान कहा कि फसलों के दाम ना बढ़ने और गन्ने (Sugarcane) का भुगतान ना होने से किसान परेशान हैं, गन्ने का दाम सवा चार सौ रुपये होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी विपक्ष में थी तब ये ही साढ़े चार सौ रुपये की मांग कर रहे थे. बिजनौर के बाद राकेश टिकैत लक्सर के लिए रवाना हो गए, यहां वो किसान पंचायत (Kisan Panchayat) में शामिल होंगे.
बीजेपी पर कसा तंज मीडिया से मुखातिब होते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का गन्ना और अन्य फसलों का दाम बढ़ाया नहीं फिर भी बीजेपी कहती है कि किसान हमारे साथ हैं. आधा देश बेच दिया है और बेरोजगारी बढ़ रही है फिर बीजेपी वाले कह रहे हैं कि जनता हमारे साथ है. फसलों की बिक्री हो नहीं रही फिर भी कह रहे हैं कि किसान उनके साथ हैं. गन्ने का भुगतान हुआ नहीं फिर भी बीजेपी वाले कह रहे हैं कि किसान उनके साथ हैं.
आंदोलन अपने आप चल रहा हैकल बिजनौर में हुई सीएम योगी की रैली को लेकर भी राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रैली में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर भीड़ लाई गई थी. अफसरों ने कोटेदारों, मनरेगा मजदूरों और ग्राम प्रधानों पर दबाव डालकर भीड़ बुलाई थी. राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन अपने आप चल रहा है, हम किसी के साथ नहीं है. बेरोजगारी चरम पर है, कागजों में 2 करोड़ मनरेगा मजदूरों को फर्जी रोजगार दे रखा है.
सरकार झूठ बोलने में नंबर वन हैराकेश टिकैत ने ये भी कहा कि ये सरकार झूठ बोलने में नंबर वन है. सरकार झूठ बोलने में गोल्ड मेडल जीत चुकी है. आगामी विधानसभा चुनाव में किस दल को किसान यूनियन सपोर्ट करेगी इसके जवाब में टिकैत ने कहा कि हम नॉन पॉलिटिकल लोग हैं. हम किसी को सपोर्ट नहीं करेंगे. आंदोलन लंबा चलने के सवाल उन्होंने कहा कि ये सरकार बीजेपी की होती तो किसानों की सुनती.
ये भी पढ़ें: