Bijnor News: यूपी में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला बिजनौर से सामने आया है. बिजनौर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिले के किरतपुर में सोमवार को बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए हैं तो वहीं एक पुलिस कर्मी भी इस मुठभेड़ में घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मुठभेड़ के बाद सभी पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.


जानकारी के मुताबिक, बिजनौर के किरतपुर में सोमवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेई ने मंगलवार को बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किरतपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक निर्माणाधीन कॉलोनी में छापा मारा. उन्होंने बताया कि इस छापेमारी के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दी. बदमाशों की तरफ से हुई गोलीबारी में मुख्य आरक्षी परविंदर कुमार घायल हो गया जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक गोली थाना प्रभारी उदय प्रताप की बुलेट प्रूफ जैकेट में भी लगी.


बदमाशों के कब्जे से हथियार बरामद
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सोमपाल और बंटी नामक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने इन दोनों बदमाशों के साथ-साथ उनके दो साथियों श्याम तथा सूरज और एक नाबालिग बदमाश को पकड़ लिया. वाजपेई ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से तीन तमंचे, दो चाकू, दो मोटरसाइकिल और 28 हजार रूपए नकद बरामद किए गए हैं. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है.


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: दानिश अली पर सीएम योगी का सीधा हमला, कहा- यहां का सांसद भारत माता की जय नहीं बोल पाया