Bijnor Loot Gangrape Case: उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस ने एक व्यापारी के घर डकैती और उसकी पत्नी से गैंगरेप के मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में तेजी से छानबीन करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि मामले में कारोबारी की पत्नी ने अपने प्रेमी पुष्पेंद्र चौधरी संग मिलकर घटना को अंजाम दिया और गैंगरेप की झूठी कहानी रच डाली.


फिलहाल बिजनौर पुलिस ने मामले में छानबीन करते हुए घटना के मास्टरमाइंड पुष्पेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि कारोबारी की पत्नी ने परिजनों के घर से जाने के बाद अपने प्रेमी को घर बुलाकर उसे सोने और चांदी के जेवर समेत नकदी, एलईडी टीवी और स्कूटी भी दे दी थी. फिलहाल शख्स को चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि महिला ने अपने प्रेमी का कर्ज चुकाने के लिए घर में डकैती की प्लानिंग की थी.






पुलिस ने किया मामले का खुलासा


पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि कारोबारी के घर में तकरीबन 29 दिन पहले भी हुई चोरी में उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. बिजनौर के एसपी नीरज कुमार जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पूरा मामला नगीना देहात थानाक्षेत्र का है, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि 14 नवंबर की रात को कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर कारोबारी की पत्नी को नशीला पदार्थ खिलाकर गैंगरेप किया और घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया.


प्रेमी को कर्जमुक्त करने के लिए रचा प्लान


एसपी नीरज कुमार जादौन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कारोबारी की पत्नी ने अपने प्रेमी को कर्जमुक्त करने के लिए अपने ही घर में दो बार लूट की घटना को अंजाम दिलाया. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र चौधरी पर शेयर बाजार में नुकसान के कारण कर्जा हो गया था. जिसे खत्म करने के लिए महिला ने अपने ही घर में लूट का नाटक रचा. उनका कहना है कि अभी तक की जानकारी में गैंगरेप की पुष्टी नहीं हुई है, वहीं मामले में आगे की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ेंः


UP News: यूपी में प्राइमरी टीचर की होगी ऑनलाइन अटेंडेंस, 20 नवंबर से लागू होगी व्यवस्था