Bihar Caste Survey Report Results: बिहार सरकार ने जाति आधारित गणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इसे लेकर अब बिहार ही नहीं यूपी की राजनीति में हलचल मची हुई. बिहार की जातीय गणना को लेकर केंद्रीय मंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल का भी रिएक्शन सामने आया है. रायबरेली पहुंचीं केंद्रीय मंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने कहा, "अपना दल ने हमेशा जातीय जनगणना की वकालत की है और संसद में हमने अपनी पार्टी का स्पष्ट रूप से पक्ष रखा है कि हम जातीय जनगणना के पक्षधर हैं और ये समय की मांग है."


इसके साथ ही आप सांसद संजय सिंह ने भी जातिगत गणना का समर्थन किया है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि- "ये जातीय जनगणना पूरे देश में होनी चाहिए. वहीं यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा- "बिहार सरकार ने शुरुआत की है मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहुंगा कि वो देश के सामने इसे लाए हैं और हम बिहार की जातीय गणना का स्वागत करते हैं."






बिहार सरकार ने बहुप्रतीक्षित जाति-आधारित सर्वे के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. जिसके अनुसार बिहार की आबादी 13 करोड़ से अधिक है और प्रदेश में हिंदू समुदाय 81.9 प्रतिशत, मुस्लिम 17.7 प्रतिशत, ईसाई 0.05 प्रतिशत, सिख 0.01 प्रतिशत, बौद्ध 0.08 प्रतिशत, जैन 0.0096 प्रतिशत और अन्य धर्मों के 0.12 प्रतिशत हैं. इसके साथ ही राज्य में अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 27 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 19.65 प्रतिशत, अनुसूचित जनजातियां 1.68 प्रतिशत हैं.


Bihar Caste Survey: बिहार के जाति सर्वे का यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने किया स्वागत, अजय राय ने की ये बड़ी मांग