Bihar Caste Survey Report Result: बिहार की नीतीश सरकार ने महात्मा गांधी की जयंती के दिन यानि आज सोमवार (2 अक्टूबर) को  बहुप्रतीक्षित जाति-आधारित सर्वे के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इस आंकड़ों के अनुसार बिहार की आबादी 13 करोड़ से अधिक है. वहीं बिहार सरकार की जातिगत गणना को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रेशखर आजाद की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. चंद्रशेखर आजाद ने बिहार सरकार के जातिगत सर्वे के आंकड़ों का स्वागत किया है और कहा कि यह सामाजिक न्याय की पहली सीढ़ी है.


भीम आर्मी चीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "बिहार में जातिगत जनगणना के आंकड़ों का हम स्वागत करते हैं. यह सामाजिक न्याय की पहली सीढ़ी है. अब पूरे देश में अतिशीघ्र जातिगत जनगणना की मांग करते हैं. इसके बाद संख्या के अनुपात में एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाना चाहिए. दूसरे, एससी, एसटी, ओबीसी को सभी अंगों-विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका में, संवैधानिक संस्थाओं और सभी राजकीय पदों पर जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण और "हिस्सेदारी" देने की हम मांग करते हैं. इसके बाद ही बाबा साहेब अंबेडकर का "संपूर्ण सामाजिक न्याय" का सपना पूरा होगा."


वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी बिहार सरकार की जातिगत गणना का समर्थन किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "जातिगत जनगणना 85-15 के संघर्ष का नहीं बल्कि सहयोग का नया रास्ता खोलेगी और जो लोग प्रभुत्वकामी नहीं हैं बल्कि सबके हक़ के हिमायती हैं, वो इसका समर्थन भी करते हैं." अखिलेश यादव ने कहा कि जब लोगों को ये मालूम पड़ता है कि वो गिनती में कितने हैं तब उनके बीच एक आत्मविश्वास भी जागता है और सामाजिक नाइंसाफी के खिलाफ एक सामाजिक चेतना भी. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार राजनीति छोड़े और देशव्यापी जातिगत जनगणना करवाए.


Bihar Caste Survey: बिहार में जातीय गणना पर ओम प्रकाश राजभर का रिएक्शन, नीतीश सरकार पर लगाया धोखे का आरोप