Bihar Assembly Elections 2026: सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी ने बिहार के 29 सीटों पर अपनी पूरी तैयार कर ली है. बीजेपी उन्हें जितनी सीटें चुनाव में लड़ने के लिए देगी वो उन सीटों पर अपना कैंडिडेट उतारेंगे. दावा किया कि बिहार के चुनाव में हमारी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में आ रही है. इसके लिए खुद धरातल पर रणनीति बनाकर तैयारी पूरी कर ली है.
राजभर ने कहा कि बिहार चुनाव को लेकर उनकी बात गृह मंत्री अमित शाह से हो चुकी है और सीटों पर निर्णय जल्द हो जाएगा. कहा कि कार्यकर्ता भी फौज की तरह होता है जिन्हें निर्देश मिलते ही चुनाव में जुट जाना चाहिए. राजभर ने कहा कि आगामी 10 जून को बहराइच में एक ऐसी रैली होने जा रही जो आज तक न हुआ है और न आगे होगा. मंत्री ने कहा 10 जून को राजा सुहेलदेव का विजय दिवस मनाया जाना है और इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए बतौर मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी के अदभुत कार्यक्रम करने की पूरी कोशिश की जा रही है जिसके लिए मंडलीय स्तर पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठकों का दौर जारी है.
अलीगढ़: मीट व्यापारियों से मारपीट करने वालों पर पुलिस का एक्शन, हिंदू संगठन के 3 नेता गिरफ्तार
जातीय जनगणना पर भी बोले राजभरजातीय जनगणना पर मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि जातीय जनगणना जरूर होगी, एक दिन में नहीं होगी मगर एक दिन जरूर होगी. पीएम मोदी ने फैसला लेकर देश के उन जाति के लोगों को उनका अधिकार देने की दिशा में कदम बढ़ाया है जिनके पास दो जून की रोटी तक का इंतजाम नहीं है. वे लोग सरकारी योजनाओं से वंचित है, ऐसे लोगों को चिन्हित करके उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने की पहल होगी.